कई हफ्तों के बाद IPO मार्केट में फिर से हलचल देखने को मिल रही है। अगले हफ्ते निवेशकों के लिए 9 नए आईपीओ पेश किए जाएंगे, जिनमें प्रमुख कंपनियों में वारी एनर्जीज और शापूरजी पलौंजी ग्रुप की एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल हैं। अगर आप शेयर मार्केट में निवेश के इच्छुक हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। इस हफ्ते, हुंडई समेत अन्य कई आईपीओ की भी लिस्टिंग होगी, जिसे लेकर निवेशकों में उत्साह बना हुआ है। आईये जानते चार प्रमुख आईपीओ के बारे में।
वारी एनर्जीज IPO
इश्यू साइज: वारी एनर्जीज का आईपीओ 4321.44 करोड़ रुपये का है। कंपनी 3600 करोड़ रुपये के 2.4 करोड़ फ्रेश शेयर और 721.44 करोड़ रुपये के 48 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत जारी करेगी।
सब्सक्रिप्शन डेट्स: यह आईपीओ 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इसकी लिस्टिंग 28 अक्टूबर को होगी।
प्राइस बैंड: प्रति शेयर प्राइस बैंड 1427 से 1503 रुपये तय किया गया है। एक लॉट में 9 शेयर होंगे, जिसके लिए निवेशकों को 13,527 रुपये का निवेश करना होगा। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 14 लॉट तक बुक कर सकता है।
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स IPO
इश्यू साइज: इस कंपनी का आईपीओ 260.04 करोड़ रुपये का है, जिसमें 217.21 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 42.83 करोड़ रुपये के 21 लाख शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे।
सब्सक्रिप्शन डेट्स: यह आईपीओ भी 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक खुला रहेगा, और इसकी लिस्टिंग 28 अक्टूबर को होगी।
प्राइस बैंड: इसका प्राइस बैंड 192 से 203 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। एक लॉट में 73 शेयर होंगे, जिसके लिए 14,819 रुपये का निवेश करना होगा।
अन्य आईपीओ की जानकारी
गोदावरी बायोरिफाइनरीज IPO
इश्यू साइज: इस आईपीओ का कुल साइज 554.75 करोड़ रुपये है, जिसमें 325 करोड़ रुपये के 92 लाख फ्रेश शेयर और 229.75 करोड़ रुपये के 65 लाख शेयर ओएफएस के तहत जारी होंगे।
सब्सक्रिप्शन डेट्स: यह आईपीओ 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक खुला रहेगा, और इसकी लिस्टिंग 30 अक्टूबर को होगी।
प्राइस बैंड: इस आईपीओ का प्राइस बैंड 334 से 352 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 42 शेयर होंगे, और रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं।
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर IPO
इश्यू साइज: शापूरजी पलौंजी ग्रुप की इस कंपनी का आईपीओ 5430 करोड़ रुपये का है। इसमें 1250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 4180 करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे।
सब्सक्रिप्शन डेट्स: एफकॉन्स का आईपीओ 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक निवेश के लिए उपलब्ध रहेगा, और इसकी लिस्टिंग 4 नवंबर को होगी। इसके प्राइस बैंड की घोषणा जल्द की जाएगी।
ALSO READ : Share market ने जारी की दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग की तारीख, जानिए निवेशकों के लिए क्या है इसका महत्व