शेयर बाजार में इस हफ्ते तीन दिनों तक ट्रेडिंग नहीं होगी। हर हफ्ते शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है, लेकिन इस बार 20 नवंबर (बुधवार) को भी बाजार में अवकाश रहेगा। हालांकि, इस दिन कोई राष्ट्रीय अवकाश या त्योहार नहीं है। इससे पहले भी पिछले हफ्ते तीन दिनों की छुट्टी रही थी। 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर बाजार बंद था। ऐसे में लगातार दो हफ्तों में निवेशकों को तीन-तीन दिनों तक ट्रेडिंग का मौका नहीं मिलेगा।
क्यों बंद रहेगा शेयर बाजार?
20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने के कारण शेयर बाजार में छुट्टी घोषित की गई है। बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) ने नोटिफिकेशन के जरिए इस अवकाश की जानकारी दी है। आमतौर पर बीएसई और एनएसई साल का कैलेंडर जारी करते हैं, जिसमें छुट्टियों की जानकारी होती है। लेकिन, कभी-कभी विशेष परिस्थितियों में अतिरिक्त छुट्टी की घोषणा करनी पड़ती है।
इस हफ्ते बुधवार, शनिवार और रविवार को कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। यह अवकाश सभी प्रकार की ट्रेडिंग, जैसे इक्विटी, डेरिवेटिव्स और कमोडिटी मार्केट, पर लागू रहेगा।
अगले महीने में 10 दिन बाजार रहेगा बंद
नवंबर के बाद दिसंबर में भी निवेशकों को कई दिनों तक बाजार बंद रहने का सामना करना पड़ेगा। दिसंबर में कुल 10 दिन ट्रेडिंग नहीं होगी, जिसमें 4 शनिवार और 5 रविवार शामिल हैं। इसके अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर भी शेयर बाजार बंद रहेगा।
बाजार में तेजी ने दिलाई राहत
मंगलवार को बाजार में लंबे समय बाद जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1,000 अंकों से ज्यादा उछल गया, जबकि निफ्टी में 300 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। इस तेजी से निवेशकों को लगभग 6 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ।
यह तेजी वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेतों और निवेशकों के मजबूत सेंटीमेंट का नतीजा थी। हालांकि, इस हफ्ते लगातार तीन छुट्टियों के चलते ट्रेडिंग में रुकावट की संभावना है।
Also Read : Tata Group Share: डिस्काउंट प्राइस पर मिल रहा टाटा ग्रुप का ये 5 शेयर, मंदी के बाद 34 फ़ीसदी तक मिल रही छूट