क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसी भी Train चलती है जिसमें यात्रियों को सफर के दौरान बिल्कुल मुफ्त में खाना दिया जाता है. इस ट्रेन में यात्रियों को सुबह के सम, दोपहर और शाम के समय खाना मुहैया कराया जाता है. इसमें ऐसा भी नहीं है कि इस खाने का लुत्फ केवल AC कोच वाले य़ात्री ही उठा सकते हैं बल्कि जनरल कोच से लेकर AC कोच तक के सभाी यात्री लोग इसका लाभ उठा सकते हैं.

बता दें कि भारतीय रेलवे प्रतिदिन करोड़ों यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का काम करती है, इसके लिए रेलवे की ओर से रोजाना करीब 13,452 ट्रेनों का संचालन करती है. इसमें रेलवे की लग्जरी ट्रेनों से लेकर साधारण Train शामिल रहती हैं. सचखंड एक्सप्रेस में यात्रियों को सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात्रि में खाने की व्यवस्था की जाती है.

श्रद्धालुओं के लिए विशेष Train है सचखंड़ एक्सप्रेसः

सचखंड एक्सप्रेस (12715) ट्रेन पंजाब के अमृतसर से चलकर महाराष्ट्र के नांदेड़ तक जाती है, ये Train दो प्रमुख सिख धार्मिक स्थल अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब और नांदेड़ के श्री हूजूर साहिब को जोड़ती है. बता दें कि सिख धर्म के 10 वें गुरु गुरूगोविंद सिंह जी का नांदेड़ में साल 1708 में निधन हुआ था.

2000 किलोमीटर के सफर में 6 लंगर स्टॉपः

सचखंड़ एक्सप्रेस करीब 2000 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं, इस दौरकान 30 स्टेशन पर ठहराव होता है. ऐसे में यात्रा लगभग 33 घंटे में पूरी होती है. इस दौरान भोपाल, नई दिल्ली, परभनी, जालना, औरंगाबाद और मराठवाड़ा जैसे स्टेशनों में यात्रियों को बिल्कुल मुफ्त में खाना दिया जाता है.

ये रहता है मेन्यू मेंः

आमतौर पर यात्रियों को कढ़ी-चावल, छोले, दाल, खिचड़ी, आलू-गोभी जैसी सब्जियां इस मेन्यू में रहती हैं. भोजन शुद्ध, सात्विक और सिख लंगर परंपरा के अनुसार होता है. इसका खर्चा गुरुद्वारों की ओर से किया जाता है.

ये भी पढ़ेंः महज 49 रूपये में Blinkit 10 मिनट में पहुंचाएगा Airtel का सिम, बस करें ये काम