Ladli Behna Yojana: महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल की है और उन्होंने लाडली बहन योजना की शुरुआत की है जिसके तहत हर महीने महिलाओं के खाते में 1250 रुपए दिए जाते हैं.

बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत जो 1250 रुपए की राशि महिलाओं को मिल रही है, उसे धीरे-धीरे बढ़ाकर आगे ₹3000 प्रति माह तक करने की योजना है. इस योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत 1.29 करोड़ महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है. अभी तक इसके दो राउंड पूरे हो चुके हैं और तीसरे राउंड के लिए बहुत जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला है.

Ladli Behna Yojana: योजना में मिलते हैं यह लाभ

बताया जा रहा है कि दिसंबर के महीने से तीसरे राउंड की शुरुआत हो सकती है. आप चाहे तो इसके लिए ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय या कैंप स्थल पर जाकर भी आवेदन फार्म हासिल कर सकती हैं. लाडली बहन योजना (Ladli Behna Yojana) के अंतर्गत अभी तक दो चरण शुरू किए गए हैं जिसमें इस योजना के लिए पात्र महिलाओं से आवेदन मांगे गए थे और अब बहुत जल्द ही इसके तीसरे चरण की शुरुआत होने वाली है.

जिन महिलाओं ने अभी तक इस योजना में आवेदन नहीं किया है, वह अभी से भी आवेदन कर सकती है. आपको बता दे की वर्तमान समय में चुनाव के चलते देश में आचार संहिता लगी है जिस कारण मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा इस योजना के तीसरे चरण की शुरुआत नहीं की जा रही है क्योंकि यह नियम के विरुद्ध होगा.

इस तरह करें आवेदन

इस योजना (Ladli Behna Yojana) में आवेदन करने वाली महिला मध्य प्रदेश राज्य की निवासी होनी चाहिए. साथ ही साथ परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम होनी चाहिए. साथ ही साथ अब 21 वर्ष की अविवाहित बेटियों को भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है.

परिवार का कोई भी सदस्य टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए और महिला के पास 5 एकड़ से ज्यादा कृषि योग्य भूमि नहीं होना चाहिए. अगर परिवार में कोई सदस्य सरकारी पद पर है तो महिला इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती. आपके पास डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और आय प्रमाण पत्र होना चाहिए.

Read Also: TVS Sport Bike: मात्र 2231 रुपए में EMI पर टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक घर लाने का मौका, शानदार फीचर और दमदार है माइलेज