शेयर बाजार (Share Market) ने इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन निवेशकों को झटका दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी दोनों ही दिनभर गिरावट में रहे। बड़े शेयरों से लेकर गैस वितरण कंपनियों के शेयर तक, बाजार में व्यापक बिकवाली देखने को मिली।
सेंसेक्स और निफ्टी की चाल धीमी
सेंसेक्स ने सोमवार को 283 अंकों की गिरावट के साथ 77,863.54 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। शुरुआती कुछ मिनटों में यह 540 अंकों से ज्यादा गिर गया और अंततः 241.30 अंकों की गिरावट के साथ 77,339.01 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी बढ़त के साथ 23,605.30 पर खुला था लेकिन दिनभर की गिरावट के बाद यह 78.90 अंक टूटकर 23,453.80 पर बंद हुआ।
इंडियन गैस लिमिटेड (IGL) और महानगर गैस लिमिटेड (MGL) जैसी गैस वितरण कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट रही। वहीं, टाटा और महिंद्रा जैसे ऑटो सेक्टर के बड़े नामों ने भी निवेशकों को नुकसान पहुंचाया। पिछले सप्ताह चार दिन के ट्रेडिंग में भी Share Market लाल निशान में बंद हुआ था और सोमवार को यह सिलसिला जारी रहा।
Share Market में पिछले सप्ताह का प्रदर्शन
पिछले सप्ताह गुरुवार को सेंसेक्स 110.64 अंकों की गिरावट के साथ 77,580.31 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने भी 23,532.70 के स्तर पर कारोबार खत्म किया था। इस गिरावट के पीछे वैश्विक बाजारों की कमजोर स्थिति और घरेलू निवेशकों का कमजोर रुझान जिम्मेदार माना जा रहा है।
पिछले कुछ समय से भारतीय शेयर बाजार (Share Market) दबाव में है। निवेशक सतर्क हो गए हैं, और बाजार में गिरावट का दौर जारी है। इस स्थिति में विशेषज्ञ सावधानीपूर्वक निवेश की सलाह दे रहे हैं।
Also Read : Reliance Jio IPO: 6 बिलियन डॉलर का हो सकता है रिलायंस जिओ का आईपीओ, इस दिन होगी लिस्टिंग