Business Idea: भारत हमेशा से कृषि प्रधान देश रहा है, लेकिन आज इसी देश में खेती से किसानों को उतना मुनाफा नहीं हो रहा है जितना होना चाहिए. यही वजह है कि अब गांव के छोटे- बड़े हर किसान ने साइड बिजनेस का विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है और तो और लोग बाहर भी किसी कंपनी में चले जाते है कमाने के लिए. लेकिन आज हम ऐसे बिजनेस के बारे में बात करेंगे जो एक किसान अपने लिए साइड बिजनेस तलाश कर रहा हैं.बता दे यह बिजनेस आपको अच्छा मुनाफा भी देगा.

आज हम जिस बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं वह बिजनेस मुर्गी पालन (Poultry farming) का है. आप इसके लिए मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं लेकिन जरूरी है कि इसकी शुरुआत करने से पहले आप इससे जुड़ी सभी जानकारी हासिल करें. इसके लिए आप पंचायत या कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं.

मुर्गी पालन बिजनेस में करना होगा इतना निवेश

अगर आप मुर्गी पालन (Poultry farming) का बिजनेस शुरू (Business Idea) करना चाहते हैं तो पैसे को लेकर बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप कम बजट में छोटे स्तर से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं. बस यह ध्यान रखना है कि आप जितना भी पैसा लगाते हैं आपको इससे 4-5 गुना ज्यादा मुनाफा प्राप्त होगा. अगर आप 1 लाख का निवेश करते हैं तो पूरे 50 दिनों बाद चार लाख तक का मुनाफा आपको मिलेगा.

इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको मुर्गियों का घर, छोटे चूजे, मुर्गियों का दाना पानी, ठंड और गर्मी से बचाव के उपाय और मुर्गी लाने और ले जाने के लिए गाड़ी का इंतजाम करना होगा. यह ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको एक बार मोटा खर्च करना पड़ता है और फिर आपको हर महीने बस दाना पानी का खर्च आएगा.

हर 2 महीने में होगी बंपर कमाई

मुर्गी पालन (Poultry farming) के बिजनेस में जो चूजे होते हैं, वह 45 दिनों में बिकने के लायक हो जाते हैं. यानी कि आप हर दो महीने में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. जैसे-जैसे आप धीरे-धीरे इससे जुड़ी सारी चीजे समझते जाएंगे, आप आगे चलकर इस बिजनेस को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं और साथ ही साथ आप अपने साथ कई लोगों को रखकर उन्हें भी रोजगार भी दे सकते हैं, जिसके बाद आपके बिजनेस में काफी बढ़ोतरी होगी और आपका मुनाफा भी बढ़ेगा.

ALSO READ : Business Idea: आज ही शुरू करे पूरे 12 महीनें चलने वाला ये बिजनेस, लोगो में है डिमांड होगी मोती कमाई