Tesla के बाद अब भारत में एक और दिग्गज Electric Vehicle बनाने वाली चाइनीज कंपनी BYD की एंट्री होने वाली है। भारत में तेजी से बढ़ रहे Electric Vehicle के बाजार को देखते हुए
दिग्गज कंपनियां यहां पर बड़ी संभावनाएं देख रही हैं और अपना Manufacturing Plant भी लगाने पर विचार कर रही हैं।
अमेरिकी की ईवी मेकर Tesla Cars की बिक्री जल्द ही भारत में शुरू होने वाली है। इसके अलावा EV Maker BYD ने भी भारत को लेकर खास प्लान तैयार किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल।
इस शहर में प्लांट लगा सकती है EV Maker BYD
लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, EV Maker BYD तेलंगाना में हैदराबाद के नजदीक अपनी फैक्ट्री लगाने की योजना पर काम कर रही है। अनुमान जताया गया है कि EV Maker BYD इस फैक्ट्री में लगभग 85 हजार करोड़ रूपए का भारी-भरकम निवेश कर सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी यहां पर जो Plant स्टैबलिश करेगी, आने वाले समय में वह हर साल 6 लाख Electric Vehicles के प्रोडक्शन की क्षमता हासिल कर लेगी। बैटरी मैन्युफैक्चरिंग करने वाली यूनिट की कैपिसिटी 20Gwh हो सकती है।
क्या है BYD का प्लान
चाइनीज BYD का प्लान है कि कंपनी यदि भारत में Manufacturing Plant स्टैबलिश कर लेती है तो वह EV Cars की कीमत में कमी कर पाएगी और फिर उसका मार्केट में दबदबा होने में देर नही लगेगी। भारत एक प्राइस सेंसिटिव मार्केट हैं, यहां पर ज्यादा महंगी गाड़ियां नहीं, बल्कि सस्ती गाड़ियां पॉपुलैरिटी की गारंटी मानी जाती हैं।
BYD ने पिछले महीने ही भारत में Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया था। इस गाड़ी के दो वेरिएंट Premium RWD और Performance AWD मार्केट में मौजूद है, जिसकी प्राइस 48.90 लाख रूपए और 54.90 लाख रूपए एक्स-शोरूम रखी गई है।
तेलंगाना सरकार ने दी है छूट
दरअसल, तेलंगाना सरकार ने पिछले दिनों राज्य की नई Electric Vehicle Policy लागू की है। इस पॉलिसी के तहत सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल पर Road Tax और Registration Fees में पूरी तरह छूट दी गई है। इसके बाद से ही राज्य में ईवी कंपनियां संभावनाएं तलाश रही हैं। EV Maker BYD भी इस राज्य में ही अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की तैयारी तेजी से कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-ये Tips कर लें फॉलो, धांसू माइलेज देने लगेगी आपकी Electric Car