Tesla Showroom India: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टेस्ला ने भारत में अपना पहला कदम रख दिया है। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली इस मशहूर अमेरिकी कंपनी ने मुंबई में अपना पहला शोरूम शुरू कर दिया है।

यह शोरूम शहर के महंगे और बिजी इलाके बीकेसी (बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स) में खोला गया है। यह शोरूम करीब 4,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इससे अब भारत में टेस्ला की मौजूदगी आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। कंपनी फिलहाल ग्राहकों की पसंद और मार्केट का माहौल समझना चाहती है, ताकि आगे की प्लानिंग की जा सके।

शोरूम में क्या देखने को मिलेगा?

बीकेसी में बना यह शोरूम Tesla का पहला एक्सपीरियंस सेंटर है। यहां ग्राहक कार को पास से देख सकते हैं, फीचर्स को जान सकते हैं और टेस्ट ड्राइव की भी उम्मीद की जा सकती है। बाहर से दिखने वाला यह शोरूम पूरी तरह टेस्ला ब्रांडिंग से तैयार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी यहां हर महीने करीब 35 लाख रुपये किराया दे रही है।

कौन-सी कार सबसे पहले आई?

शोरूम में टेस्ला की मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी Model Y को रखा गया है, जिसे दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है। इस मौके के लिए कंपनी ने 6 यूनिट्स चीन के शंघाई प्लांट से भारत भेजी हैं। सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज भी वायरल हो रही हैं, जिनमें इन कारों को ट्रक से उतारकर शोरूम में ले जाते हुए देखा गया है।

Tesla के Model Y के खास फीचर्स

यह कार दिखने में काफी स्टाइलिश है और डार्क ग्रे कलर में पेश की गई है। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील, अंदर से ब्लैक और वाइट डुअल टोन इंटीरियर, बड़ा टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, इंटरनेट, ऐप से कंट्रोल और वॉइस कमांड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Model Y दो वेरिएंट्स में आएगी एक लॉन्ग रेंज RWD और दूसरी AWD वर्जन।

Tesla Car: भारत में कितनी है कीमत?

भारत में Tesla कार की शुरुआती कीमत लगभग 59.89 लाख रुपये रखी गई है। इसकी कीमत इसलिए ज्यादा है क्योंकि यह गाड़ी पूरी तरह से विदेश से मंगवाई गई है। ऐसे आयातित वाहनों पर भारत सरकार 70% से लेकर 100% तक टैक्स लेती है, जिससे इनकी कीमत आम खरीदार के बजट से काफी ऊपर चली जाती है।

यह भी पढ़ेंः- Digital Arrest Scam : साइबर ठगों का नया जाल, कैसे बचें?

क्या भारत में बनेगी टेस्ला?

टेस्ला के CEO एलन मस्क कई बार भारत सरकार से अपील कर चुके हैं कि विदेशी गाड़ियों पर लगने वाला भारी टैक्स कम किया जाए, ताकि ज्यादा लोग टेस्ला खरीद सकें। लेकिन सरकार का कहना है कि पहले टेस्ला को देश में कोई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट या फैक्ट्री शुरू करनी चाहिए। तब जाकर टैक्स में छूट पर विचार किया जा सकता है। अभी तक कंपनी ने भारत में किसी प्लांट को लेकर कोई साफ योजना घोषित नहीं की है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।