पूरी दुनिया में धूम मचाने वाली टेस्ला कंपनी की इलेक्ट्रिक कार का Tesla Model Y भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी इस कार को दो वेरिएंट के साथ पेश किया है। अगर आप भी टेस्ला की धमाकेदार कार को खरीदना चाहते हैं तो आप वन टाइम पेमेंट न करके इसे Bank Loan के जरिए भी खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इसकी कीमत, बैंक लोन, डाउन पेमेंट व ईएमआई के बारे में पूरी डिटेल जानकारी देने वाले हैं।

Tesla Model Y : कीमत

Tesla Model Y के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे दो वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उतारा है, जिनकी कीमत अलग-अलग है। इसके रियर व्हील ड्राइव की कीमत 59.89 लाख रूपए एक्स-शोरूम रखी गई है, वहीं इसकी ऑन रोड प्राइस 60,99,690 रूपए पड़ती है। इसके अलावा लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव की एक्स-शोरूम प्राइस 67.89 लाख रूपए रखी गई है और इसकी ऑन रोड प्राइस 69,14,690 रूपए तक जाती है।

इतना करना होगा Down Payment

Tesla Model Y 16

अगर आप टेस्ला इलेक्ट्रिक कार के Tesla Model Y के आरडब्ल्यूडी वेरिएंट को खरीदने का मूड बना रहे हैं तो 60.99 लाख रूपए के ऑन रोड प्राइस में आने वाली इस कार के लिए आपको 6.09 लाख रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा। अगर इस डाउन पेमेंट के बाद आप बैंक से 54.89 लाख रूपए का बैंक लोन कराते हैं तो आपको हर महीने करीब 1.13 लाख रूपए की ईएमआई भरनी होगी। यह ईएमआई बैंक लोन पर 9% के लगने वाले इंटरेस्ट रेट के हिसाब से है।

यह भी पढ़ेंः-हद से ज्यादा महंगी हो सकती है दवाई, Trump के इस ऐलान ने उड़ा दी है लोगों की नींद

आरडब्ल्यूडी वेरिएंट पर आएगी इतनी EMI

अगर आप Tesla Model Y के आरडब्ल्यूडी वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसकी ऑन रोड प्राइस 69.14 लाख रूपए है। इस तरह आपको इस कार का करीब 10 प्रतिशत यानी 6.90 लाख रूपए डाउन पेमेंट के रूप में देना होगा।

इसके बाद आपको बैंक से 62.16 लाख रूपए का लोन लेना होगा। अगर यह लोन आपको बैंक से 9% के ब्याज दर मिल जाता है तो आपको हर महीने 1.29 लाख रूपए की ईएमआई भरनी पड़ेगी। हालांकि, आपके Bank Loan पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता है और आपको कितना बैंक लोन मिलता है, यह काफी हद तक आपके क्रेडिट स्कोर पर ही निर्भर करता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।