आपको यह जानकर बहुत ख़ुशी होगी कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla भारत में अपनी कार को लांच करने की तैयारी में है। आपको बताते चलें कि टेस्ला अमेरिकी बिजनेसमैन टेस्ला की कंपनी है। यह फैसला हाल ही में अमेरिका के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की मुलाकात के बाद लिया गया है। इस मुलाकात के बाद ही एलन मस्क ने भारत में नियुक्तियों के लिए विज्ञापन भी निकाल दिए है। अब यह कंपनी भारत में कार की मैन्युफैक्चरिंग के लिए जमीन की तलाश कर रही है।

Tesla: चाकन और चिखली की साइट को किया गया है पेश

इकनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क अपनी कंपनी को महाराष्ट्र में स्थापित करने के इच्छुक लग रहे है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि Tesla का एक कार्यालय पुणे में पहले से ही है, साथ ही इसके कई आपूर्तिकर्ता भी है। इस रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने चाकन और चिखली के पास स्थित जमीनों की पेशकश की है। चाकन और चिखली के पास जमीन पेशकश करने का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि यह दोनों शहर पुणे के पास में ही है। चाकन का नाम भारत के सबसे बड़े ऑटो मैन्युफैक्चरिंग हब में भी आता है। यहाँ पर मर्सिडीज बेंज, टाटा मोटर्स वोक्सवैगन और अन्य कई बड़ी कंपनियां स्थित हैं।

Tesla

भारत ने घटाया आयात शुल्क

Tesla के भारत आने की एक वजह और भी है। भारत ने अब सीमा शुल्क को काफी कम किया है। केंद्र सरकार ने अब 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली हाई-एंड कारों पर मूल सीमा शुल्क को 70% कर दिया है, जबकि पहले यह 110% था। शायद इसी वजह से टेस्ला ने अभी तक भारत से दूरी बना रखी थी। अगर भारत और चीन के इलेक्ट्रिक कार बाजार की बात करें, तो भारत के लिए यह अभी भी काफी नया है। इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है कि पिछले साल भारत में 100,000 यूनिट के लगभग इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई थी, वहीं चीन में इसकी संख्या लगभग 11 मिलियन यूनिट थी। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की और भी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करना न भूलें।

यह भी पढ़े:- मेड इन इंडिया चिप का सपना हुआ साकार, सरकार ने किये एलान, जाने पूरी खबर