गहरी दोस्ती के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क के बीच दूरियां काफी बढ़ गई हैं। मस्क के छिटकने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने काफी नाराजगी जाहिर की थी और उन पर निशाना भी साधा था। हालांकि, ट्रंप की नाराजगी का कोई असर एलन मस्क के कारोबार पर नहीं पड़ रहा है। ब्रिटेन में Tesla Electric Cars की बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई है।

इतने प्रतिशत का आया उछाल

ब्रिटेन में Tesla Electric Cars की बिक्री पिछले साल की तुलना में जून 2025 में काफी बढ़ी है। कंपनी ने पिछले महीने ही यहां पर अपने अपडेटेड मॉडल वाई की डिलीवरी शुरू की थी। सोसाइटी ऑफ मोटर मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स की रिपोर्ट की मानें तो टेस्ला कंपनी की कारों की बिक्री में जून महीने में करीब 14% की बंपर उछाल दर्ज की गई है।

बैटरी से चलने वाले कारों की बढ़ी मांग

ब्रिटेन में नई कारों का पंजीकरण June 2024 में पिछले साल के मुकाबले करीब 6.7% बढ़ा है और 1,91,316 वाहनों का पंजीकरण हुआ है। हालांकि, पंजीकरण का यह आंकड़ा कोविड-19 से पहले के स्तर से कम है लेकिन साल 2019 के बाद जून 2025 में यह सबसे अच्छा प्रदर्शन है। ब्रिटेन में बैटरी से चलने वाली कारों की मांग में 39 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है और 47,354 यूनिट तक इसका आंकड़ा पहुंच गया है। आंकड़ों की मानें तो अब हर चार में से एक खरीदार इलेक्ट्रिक कार खरीद रहा है।

यह भी पढ़ेंः-भारत की सबसे ज्यादा बिकने इलेक्ट्रिक कार बनी MG Windsor EV, ग्राहक ले रहे हाथों-हाथ

Tesla Electric Cars की ये हैं चुनौतियां

Tesla Electric Cars की बढ़ी बिक्री के बीच SMMT के सीईओ माइक हॉज का कहना है कि ईवी की सेल में बढ़ोत्तरी अभी भी कंपनियों की बड़ी छूट और मार्केटिंग पर ही काफी हद तक निर्भर है। इसके बिक्री की रफ्तार सरकार द्वारा तय किए गए लक्ष्यों से काफी पीछे है। आंकड़ों की मानें तो टेस्ला ने जून 2025 में कुल 7,719 कारें बेची हैं, जो कि पिछले साल यानी जून 2024 की अपेक्षा 14% ज्यादा हैं। टेस्ला की कंपटीटर चीनी कंपनी BYD की बिक्री करीब 4 गुना बढ़ी है और यह 2,498 यूनिट तक पहुंची है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।