भारत में Tesla Electric Car का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। अब ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। कंपनी की कारों को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इस लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी के सीईओ Elon Musk भी मौजूद रह सकते हैं। मस्क कार लॉन्च करने के साथ ही भारत को लेकर कई बड़े ऐलान भी कर सकते हैं।
कब होंगी लॉन्च
Tesla Electric Car को लेकर जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं, उसको लेकर कहा जा रहा है कि इसे 15 July, 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। टेस्ला का लॉन्चिंग इवेंट मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जा सकता है। यह भी खबर आ रही है कि इस इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकता है। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलने वाले ऑफिशियल शोरूम के जरिए कंपनी सीधे भारतीय ग्राहकों को टेस्ला कारें बेचेगी। यहां पर ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों और तकनीक का सीधा अनुभव कर पाएंगे।
ये मॉडल होगी लॉन्च
Tesla Electric Car की लॉन्चिंग को लेकर सामने आई रिपोर्ट के बाद कहा जा रहा है कि भारत में कंपनी अपने Model Y के जरिए ही एंट्री करेगी। भारत में लॉन्च होने वाली टेस्ला मॉडल वाई की कीमत करीब 70 लाख रूपए के आस-पास हो सकती है। कंपनी इसे अपनी बर्लिन की फैक्ट्री से आयात करेगी, जो कि इंडियन मार्केट के लिए आवश्यक राइट हैंड ड्राइव वेरिएंट का प्रोडक्शन करती है।
यह भी पढ़ेंः-Rare Earth Material पर उल्टा पड़ा चीन का दाँव, अपनी कंपनियों के लिए बना मुसीबत
Tesla Electric Car Model Y में होंगे बेहतरीन फीचर्स
कहा जा रहा है कि टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का Model Y कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होकर आने वाला है और भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक नए युग की शुरूआत होने वाली है। काफी लंबे समय से एलन मस्क भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रहे थे और काफी मशक्कत के बाद उन्हें मंजूरी मिली। अब फिलहाल कंपनी अपने पहली कार को जल्द ही बाजार में लॉन्च करने वाली है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।