दुनिया में धूम मचा रही Tesla Electric Car का इंतजार कर रहे भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। यह कार इंडिया में पहुंच चुकी है और इसके टेस्टिंग म्यूल को स्पॉट किया गया है। ऐसे में उम्मीदें बढ़ गई हैं कि जल्द ही भारतीय सड़कों पर Tesla Electric Car फर्राटा भरती नजर आएगी।

Tesla Electric Car इस शहर में हुई स्पॉट

Tesla Electric Car को भारत के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर स्पॉट किया गया है। इस एक्सप्रेसवे पर टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का मॉडल Y टेस्टिंग म्यूल के रूप में नजर आया। इसको लेकर कहा जा रहा है कि यह मॉडल वाई का फेसलिफ्ट वर्जन है और इसे जूनिपर कोड नेम दिया गया है। अभी तक टेस्ला कंपनी अपनी इन कारों को अमेरिका और कनाडा के बाजारों में बेच रही है। हालांकि, इस कार में भारत के मुताबिक कई Update करने के बाद यहां लॉन्च करने की तैयारी है।

लुक एंड कलर ऑप्शन

Tesla Car के स्पॉट किए टेस्ट म्यूल के मुताबिक, इसमें C-Shape टेललाइट्स लगी हुई हैं और इसमें लंबी कर्व्ड रूफलाइन के साथ ही मल्टिपल ट्विन स्पोक अलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं। भारतीय ग्राहकों को टेस्ला के इस कार में सिग्नेचर ग्लास रूफ भी मिलने वाला है। कहा जा रहा है कि इस कार को कंपनी ग्राहकों के लिए छह कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है। इसमें पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक, क्विक सिल्वर, डीप ब्लू मैटेलिक, अल्ट्रा रेड और स्टील्थ ग्रे Color Option मिल सकता है।

सिंगल चार्ज में इतनी मिलेगी रेंज

भारत में लॉन्च होने वाली Tesla Electric Car को लॉन्ग रेंज बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिससे इस कार को लंबी दूरी तक बिना किसी टेंशन के चलाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि सिंगल चार्जिंग में टेस्ला की ये कार 526 किलोमीटर की शानदार Range ऑफर कर सकती है। यह कार मात्र 4.6 सेकेंड में 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।

कब होगी Launch

Tesla Electric Car की लॉन्चिंग भारत में कब होगी, इसको लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। अभी तक टेस्ला कंपनी की ओर से भी इसको लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, कहा जा रहा है कि भारत में टेस्ला सबसे पहले Model Y को ही लॉन्च करने वाली है।

यह भी पढ़ेंः-Maruti Suzuki Wagon R को मात्र 13,500 की ईएमएआई पर ला सकते हैं घर, 34 किमी का देती है शानदार माइलेज