Tesla कंपनी जल्द ही India में एंट्री करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने बड़ी तैयारी की है। कंपनी स्टाफ हायरिंग से लेकर रेंट पर Showroom लेने का काम लगभग फाइनल कर चुकी है। अब ऐसे में उम्मीद की जा रही अगले महीने अप्रैल में कंपनी की कारें भारत की सड़कों पर फर्राटा भरती नजर आएंगी।
इन सबके बीच खबर है कि कंपनी अब सस्ती कारें Develop करने पर ध्यान केंद्रित करने जा रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी Indian Market को ध्यान में रखकर इस पर काम कर रही है। अगर यह रिपोर्ट सच साबित होती है तो कंपनी मार्केट में इसके जरिए धमाल मचा सकती है।
20% तक सस्ती हो सकती हैं Tesla की कारें
रॉयटर्स की एक खबर की मानें तो कंपनी अपने Model Y कार का एक सस्ता वर्जन भी डेवलप कर रही है। कंपनी इस कार को 20% तक सस्ता तैयार कर रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि कार काफी कस्टमर फ्रेंडली होगी और लोग इसको आसानी से खरीद सकेंगे।
जानिए किस तरह सस्ती होगी Tesla की ये कार
रिपोर्ट की मानें तो कंपनी कोई नई कार डेवलप नहीं कर रही है बल्कि ये Model Y का ही एक री-वर्क्ड वर्जन होने वाला है। हालांकि, इस कार के प्रोडक्शन की लागत काफी कम होने की बात कही जा रही है।
कंपनी ने इसका कोडनेम E41 रखा है। बताया जा रहा है कि इसी साल चीन में कंपनी अपने Model Y के इस वेरिएंट का प्रोडक्शन बड़े पैमाने पर शुरू कर सकती है। हालांकि, कहा जा रहा है कि शंघाई की इस फैक्ट्री में बनने वाले इस कार से कंपनी केवल चीन के ग्राहकों की ही मांग पूरा करने वाली है।
क्या भारत के लिए भी कंपनी बनाएगी सस्ती कार
इस कंपनी की सस्ती कारों को लेकर आई खबर के बीच यह भी कहा जा रहा है कि क्या Tesla कंपनी इसी मॉडल के जरिए भारतीय मार्केट में धमाल मचाने जा रही है। हालांकि, अभी यह केवल अनुमानों पर ही आधारित है। कंपनी ने अभी तक इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की है।
दरअसल, भारत एक Price Sensitive Market है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Tesla कंपनी भारत में सस्ती कार के साथ ही एंट्री कर सकती है। कहा जा रहा है कि बर्लिन की गीगाफैक्टरी में तैयार होने वाली Tesla कार्स को कंपनी भारत में पेश करने वाली है। कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी के शुरूआती कारों के वर्जन की कीमत 21 लाख रूपए हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः- कम सैलरी वालों के लिए बेस्ट हैं ये बाइक्स, बार-बार नहीं डलाना पड़ेगा पेट्रोल