Tesla Cybtruck : आप दुनिया से सबसे ज्यादा अमीर शक्स एलन मस्क के बारे में तो काफी अच्छे से जानते होंगे जिनकी एक कार निर्माता कंपनी भी है जिसका नाम Tesla है। जो कि काफी ज्यादा महंगी कारों को बनाती हैं लेकिन क्या आपको इस बारे में जानकारी है कि टेस्ला कार की भारत में भी एंट्री हो चुकी हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार है जब भारत में टेस्ला कार का आगमन हुआ है। तो आइए आपको भी बताते हैं कि यह कार भारत में कैसे आई और इसे कौन लाया है।

लवजी बादशाह बने Tesla खरीदने वाले पहले भारतीय ग्राहक :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ला को खरीदने वाले वाले पहले व्यक्ति लवजी बादशाह है जो कि एक बिजनेसमैन हैं इनकी एक बड़ी रियल एस्टेट कंपनी गुजरात में है. इन्होंने Tesla Cybtruck कार खरीदा है जो दिखने में काफी ज्यादा शानदार हैं।

मुंबई से होते हुए Tesla पहुंची सूरत :

बता दें कि अभी तक भारत में Tesla की कोई भी कार नहीं थी लावजी बादशाह ने इस कार को दुबई से मंगाया है जो कि मुंबई के रास्ते से होते हुए सूर पहुंची हैं। दरअसल लावजी को कारों का काफी ज्यादा शौख है जिसके चलते ही उन्होंने टेस्ला के इस साइबर ट्रक को दुबंई से मंगवा लिया इसी के साथ ही उन्होंने अपनी नई टेस्ला पर अपने घर का नाम गोपिन लिवाया हैं।

कैसी है Tesla Cybtruck कार :

सबसे पहले हम आपको इस कार की कीमत के बारे में जानकारी दें देते हैं जो की भारतीय रुपये में 50 लाख 70 हजार रुपये हैं. इस कार में 6 लोग काफी आराम से बैठ सकते हैं. इस कार की सबसे ज्यादा खास बात यह है कि यह केवल 2.9 सेकंड में ही 0 से 60 की स्पीड पर पहुंच जाती हैं। इस कार में कई सारे बेहतरीन एडवांस फीचर मिल जाते हैं।

ये भी पढ़े :- एक बार फिर से लगने वाली है Lok Adalat , कम कीमत में माफ होंगे चालान जानें किन-किन चीजों में मिलती है छूट