Tesla Cybercab: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने काफी लंबे समय के इंतजार के बाद अपनी कंपनी की पहली रोबोट टैक्सी को लांच कर दिया है, जिसका नाम साइबर कैब (Tesla Cybercab) रखा गया है. इसे चलाने के लिए ड्राइवर की आवश्यकता नहीं होगी और बिना ड्राइवर के ही सवारी अपनी मंजिल पर सुरक्षित पहुंच जाएंगे.
कंपनी ने इसे पूरी तरह से एक ऑटोनॉमस वाहन बनाया है. यह तय है कि एलन मस्क की इस रोबोट टैक्सी के आ जाने के बाद भविष्य में ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम पूरी तरह से बदल जाएगी और आने वाले समय में बस- मेट्रो और ऑटो की छुट्टी होने वाली है.
Tesla Cybercab: टैक्सी में होंगे ये फिचर
एलन मस्क ने खुद बताया है कि 2026 में इसका उत्पादन शुरू किया जाएगा जिसकी कीमत लगभग 25 लाख मानी जा रही है. अगर आपको इस साइबर कैब इलेक्ट्रिक टैक्सी की कुछ खासियत बताएं तो इसमें दो लोगों के बैठने की क्षमता होगी और यह बिना पैडल और स्टीयरिंग के चलेगा.
यह पूरी तरह से स्वचालित वाहन होगा लेकिन बात अगर इस टैक्सी की सुरक्षा की करें तो यह आम टैक्सी की तुलना में 10 से 20% ज्यादा सुरक्षा अपने लोगों को पहुंचाएगी.
इतना आएगा खर्च
साइबरकैब इलेक्ट्रिक टैक्सी (Tesla Cybercab) को इस तरह से तैयार किया गया है कि इसके दोनों दरवाजे तितली के पंख की तरह ऊपर की ओर खुलती हैं. इतना ही नहीं एक इसमें छोटा सा केबिन दिया गया है जिसमें केवल दो यात्री ही बैठ सकते हैं.
यह वायरलेस तरीके से बिजली प्राप्त करेगा और वाहन की बैटरी को चार्ज करेगा यानी कि यह किसी भी स्मार्टफोन की तरह वायरलेस चार्जर टेक्नोलॉजी से लैस होगा और यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस टैक्सी को चलाने का खर्च लगभग 0.20 डॉलर प्रति मिल होगा. इस प्रोजेक्ट पर कंपनी तगड़ा निवेश कर रही है.
Read Also: Tata Curvv EV खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी, इस तरह समझे पूरा गणित