सालों के इंतजार के बाद Tesla Electric Car की भारत में एंट्री हो गई है और इसका पहला शोरूम महाराष्ट्र के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है। कंपनी ने पूरी दुनिया में अपने फीचर्स से ग्राहकों को दीवाना बनाने वाले Tesla Model Y को बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 60 लाख रूपए से शुरू होती है। अब खबर सामने आई है कि कंपनी मुंबई और दिल्ली में कई चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी भी कर रही है।
इतने खुलेंगे चार्जिंग स्टेशन
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में Showroom खोलने के बाद अब Tesla Company ने अपने फ्यूचर प्लान को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने शोरूम से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर ही सर्विस सेंटर और गोडाउन भी ओपेन किया है।
इसके अलावा मुंबई और दिल्ली में कंपनी ने 8 Charging Station भी स्थापित करने की घोषणा की है। इनकी खासियत यह होगी कि यहां पर एक बार में इलेक्ट्रिक कारें चार्ज हो सकेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी भारत में टेस्ला के अन्य मॉडल्स को बाजार में उतारने के साथ ही अन्य प्रमुख शहरों में भी शोरूम खोलने की योजना पर काम कर रही है।
Tesla Company से ईवी कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर
Tesla Company ने पहले शोरूम को ओपेन करने से लेकर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का फैसला लेकर भारतीय बाजार में मौजूद दिग्गज ईवी कंपनियों को जता दिया है कि वह कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश करने को तैयार है। कहा जा रहा है कि बीकेसी का शोरूम ग्राहकों के लिए एक एक्सपीरियंस सेंटर के तौर पर काम करेगा। यहां पर न सिर्फ कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचेगी बल्कि लोगों को कंपनी की टेक्नोलॉजी और फीचर्स से भी रूबरू कराएगी।
यह भी पढ़ेंः-YouTube Hype Feature : छोटे क्रिएटर्स के लिए बड़ा मौका, कमाई में होगी बल्ले-बल्ले
कम हो सकती हैं कीमतें
अभी कंपनी के Model Y की कीमत करीब 60 लाख रूपए रखी है लेकिन कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इसकी कीमतों में गिरावट आ सकती है। ऐसा इसलिए है कि भारत सरकार ने 2024 में जो ईवी पॉलिसी जारी की थी, उसके मुताबिक अगर टेस्ला कंपनी भारत में 4,150 करोड़ रूपए का निवेश करता है तो उस पर इंपोर्ट ड्यूटी 70 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दी जाएगी। ऐसे में पूरी संभावना है कि भविष्य में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें सस्ती हो जाएं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।