भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट Spam Control नियमों से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां नाखुश हैं और उन्होंने इन नए नियमों का विरोध किया है। कंपनियों ने नॉन-कम्प्लायंस के लिए दंड में की गई उल्लेखनीय वृद्धि को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
Spam Control के जारी किए नियम
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) उपभोक्ताओं से लगातार बढ़ रही धोखाधड़ी को लेकर चिंतित है और वह लगातार कई सुरक्षा के कदम उठा रहा है। Spam Calls से उपभोक्ता सबसे ज्यादा परेशान हैं, ऐसे में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए Spam Control नियम जारी किए हैं। हालांकि, इसको लेकर ऑपरेटर खुश नहीं हैं।
ऑपरेटरों ने ट्राई से जताई इस पर आपत्ति
सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महानिदेशक एसपी कोचर ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा COAI यह देखकर काफी निराश है कि अनचाहे कमर्शियल कम्युनिकेशन (UCC) के खिलाफ कंज्यूमर प्रोटेक्शन को मजबूत करने के लिए ट्राई (TRAI) का संशोधन सभी मुद्दों को हल किए बिना ही जारी कर दिया गया है।
सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का तर्क है कि टेलीकॉम ऑपरेटरों ने अवांछित कॉल्स (Spam Calls) और अनचाहे संदेशों (Spam Messages) को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं।
भारी जुर्माने को लेकर चिंतित हैं Telecom Operator
सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने TRAI से इस बात को लेकर असहमति जाहिर की है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने जुर्माने में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी है।
सीओएआई महानिदेशक कोचर का कहना है कि अनचाहे संसार के साथ ही वैध वाणिज्यिक संचार की मात्रा में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसे ओटीटी संचार एप के जरिए भेजा जा रहा है। COAI का कहना है कि इसकी वजह से देश में वित्तीय अपराध (Financial Fraud) काफी बढ़े हैं, इस पर भी टेलीकॉम ऑपरेटर चिंतित हैं।
Spam संचार की गलत रिपोर्टिंग पर TRAI लगाएगा जुर्माना
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के नए नियमों का अगर टेलीकॉम ऑपरेटर सही तरीके से पालन नहीं करते हैं तो उन्हें भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। TRAI का कहना है कि अगर कंपनियां स्पैम संचार की गलत रिपोर्टिंग करती हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) का कहना है कि ओटीटी संचार सेवाओं के लिए कोई विनियमन नहीं होने से Spam की बाढ़ सी आ गई है।
यह भी पढे़ंः-Mobile Overheating Problem से हैं परेशान, मिनटों में दूर होगी फोन की ये प्राब्लम, सिर्फ करना होगा ये काम