Tecno Pova 7 5G : टेक्नो ने भारत में अपनी लेटेस्ट पोवा 7 5G सीरीज को पेश कर दिया है। इस नई सीरीज में दो पावरफुल स्मार्टफोन - टेक्नो पोवा 7 5G और टेक्नो पोवा 7 प्रो 5G - शामिल हैं। ये दोनों ही डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपसेट से लैस हैं, जो शानदार परफॉरमेंस का वादा करता है।
इन फोंस में 6000mAh की बड़ी बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग और एक खास डेल्टा लाइट इंटरफेस मिलता है, जो स्मार्टफोन को एक स्टाइलिश लुक देता है। आइए, इन फोंस के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और बाकी सभी जानकारियों पर एक नजर डालते हैं।
Tecno Pova 7 5G सीरीज: कीमत और कब से मिलेगा
टेक्नो पोवा 7 5G की कीमत कुछ इस तरह है:
8GB + 128GB वैरिएंट: 12,999 रुपये
8GB + 256GB वैरिएंट: 13,999 रुपये
कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि ये शुरुआती कीमतें लिमिटेड टाइम ऑफर का हिस्सा हैं। अगर आप Tecno Pova 7 5G खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपको तीन शानदार रंगों – गीक ब्लैक, मैजिक सिल्वर और ओएसिस ग्रीन – में मिलेगा।
वहीं, Tecno Pova 7 प्रो 5G की कीमतें ये हैं:
8GB + 128GB वैरिएंट: 16,999 रुपये
8GB + 256GB वैरिएंट: 17,999 रुपये
पोवा 7 प्रो 5G को डायनामिक ग्रे, गीक ब्लैक और नियॉन सयान कलर ऑप्शन में लाया गया है। इन दोनों फोंस की बिक्री 10 जुलाई 2025 से लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Tecno Pova 7 5G सीरीज के खास Specifications
टेक्नो पोवा 7 5G में 6.78-इंच का फुल एचडी+ एलटीपीएस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। दूसरी ओर, पोवा 7 प्रो 5G में 6.78-इंच की 1.5K एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है और इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक है, जो वाकई प्रभावशाली है।
दोनों ही मॉडल्स में डेल्टा लाइट इंटरफेस है, जिसमें 104 मिनी एलईडी लाइट्स लगी हैं। ये लाइट्स म्यूजिक प्ले होने पर, नोटिफिकेशन आने पर, वॉल्यूम एडजस्ट करते समय और चार्जिंग के दौरान अलग-अलग तरह से चमकती हैं, जिससे फोन को एक अनोखा और आकर्षक लुक मिलता है।
Tecno Pova 7 5G सीरीज : मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्टीमेट (4nm) चिपसेट
परफॉरमेंस के मामले में, दोनों ही फोंस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्टीमेट (4nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पोवा 7 5G में आपको 8GB एलपीडीडीआर4 रैम मिलेगी, वहीं इसके प्रो वर्जन में थोड़ी तेज़ 8GB एलपीडीडीआर5 रैम दी गई है। स्टोरेज की बात करें, तो दोनों ही डिवाइस 256GB तक की इंटरनल मेमोरी के साथ आते हैं।
सॉफ्टवेयर की बात करें, तो दोनों फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित हाईओएस 15 पर चलते हैं। इनमें एला AI चैटबॉट भी मौजूद है, जो हिंदी, मराठी, तमिल सहित कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिससे यूज़र का अनुभव और बेहतर होता है।
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए, पोवा 7 5G के रियर में 50MP का मुख्य सेंसर और एक लाइट सेंसर दिया गया है, जबकि सामने की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा है। प्रो वर्जन में रियर में 64MP का सोनी आईएमएक्स682 सेंसर के साथ 8MP का कैमरा सेटअप है, और इसके फ्रंट में भी 13MP का कैमरा है।
बैटरी के मामले में, दोनों ही फोंस में 6000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, प्रो वर्जन में एक अतिरिक्त सुविधा के तौर पर 30W वायरलेस चार्जिंग का विकल्प भी दिया गया है, जो इस कीमत पर काफी कम देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ेंः- Oppo Reno 14 सीरीज की भारत में एंट्री तय, 3 जुलाई को होगा धमाकेदार लॉन्च – जानिए फीचर्स और संभावित कीमत
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।