Tecno Pop-9: इस वक्त देखा जाए तो मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पहुंच रहे हैं जो अपने आकर्षक फीचर और शानदार कीमत की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. इसी बीच देखा जाए तो चीन की स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो (Tecno Pop-9) ने भारत में एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो लोगों के बजट में पूरी तरह से फिट है.
कम कीमत में इस कंपनी ने अपने यूजर्स को बड़ी और दमदार बैटरी के साथ शानदार प्रोसेसर और बिल्कुल धांसू कैमरा सेटअप देने का काम किया है, जो कम कीमत में ही आपकी सारी डिमांड को पूरी करता है.
Tecno Pop-9: बेहद शानदार है फीचर्स
इस वक्त देखा जाए तो भारत में टेक्नो पॉप 9 लॉन्च हो चुका है जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें मीडियाटेक हेलिओ g50 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इस फोन (Tecno Pop-9) में आपको 3 जीबी रैम, वर्चुअल रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है.
अब बात अगर इस फोन के कैमरे की करें तो यह दमदार है जिसमें 13 एमपी का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और यह फोन आईपी 54 रेटिंग के साथ आता है जो डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है. टेक्नो पॉप 9 में 6.67 इंच का डिस्प्ले आपको मिल जाएगा जिसमें 90hz का रिफ्रेश रेट है जो आपको बहुत शानदार अनुभव देता है.
इसके अलावा इस फोन में ऑडियो क्वालिटी भी बेहतर बताई जाती है. इस फोन में 5000mah की दमदार बैटरी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद है.
इतनी है कीमत
टेक्नो पॉप 9 (Tecno Pop-9) के अगर कीमत की बात करें तो 26 नवंबर से अमेजॉन इंडिया पर इसकी शुरुआत होने वाली है, जो आपको तीन कलर ऑप्शन के साथ मिल सकता है. मौजूदा समय में देखा जाए तो कंपनी ने केवल 3 जीबी रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में इसे पेश किया है, जिसकी कीमत 6499 रखी गई है.
इतना ही नहीं अभी इस पर ₹200 का शानदार डिस्काउंट भी चल रहा है. यानी की जल्दी खरीदारी करने वाले लोग कई तरह के शानदार ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
Read Also: Ambassador Car Price: 1964 में बस इतनी थी एंबेसडर की कीमत आज साइकिल भी है इससे महंगे