Foldable Smartphone को बाजार में उतारने की मोबाइल कंपनियों के बीच होड़ सी मची हुई है। बाजार में लगातर फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, इस बीच ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन की चर्चा काफी तेजी से हो रही है। टेक्नो कंपनी ने TECNO PHANTOM Ultimate G Fold Concept पेश किया है, जो कि ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें यूजर्स को दो स्क्रीन ही मिलती हैं लेकिन इसे अंदर की तरफ तीन बार फोल्ड किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं इस फोन की खासियतों के बारे में सारी डिटेल।

इतनी है मोटाई

TECNO PHANTOM Ultimate G Fold Concept की बात करें तो इसमें आपको 9.94 इंच की डिस्प्ले मिलती है। फोल्ड होने पर इस फोन की मोटाई सिर्फ 11.49 एमएम हो जाती है और जब इसे खोला जाता है तो यह 3.49 mm पतला हो जाता है। इसे अब तक का सबसे पतला ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन कहा जा रहा है। इसे खास इनोवेटिव जी-स्टाइल डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसकी इंटरनल डिस्प्ले दो बार मुड़ती है, जिससे इसकी मेन स्क्रीन को कोई खरोंच न आए और यह टूटने से सुरक्षित रहे। इसके अलावा दूसरा कवर डिस्प्ले भी मिलता है।

दिया गया है ये सिस्टम

TECNO PHANTOM Ultimate G Fold Concept में टेक्नो कंपनी ने खास डिजाइन वाले डुअल हिंज सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इसमें एक छोटा सा वॉटरड्रॉप हिंज और एक बड़ा प्राइमरी हिंज दिया गया है। फोल्ड होने पर यह छोटा सा हिंज डिस्प्ले के दाहिन हिस्से को बिना गैप के अंदर की तरफ मुड़ने देता है। इसके बाद बड़ा हिंज बचे हुए हिस्से को उसके ऊपर मोड़ता है। इस तरह से सेल्फ लॉकिंग मैकेनिज्म यह पूरी तरह सुनिश्चित करता है कि यह बंद होने के बाद पूरी तरह गैप फ्री रहे और पूरी तरह Safe रहे।

यह भी पढ़ेंः-6 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज एसयूवी बनी Tata Punch, जमकर खरीद रहे हैं लोग

TECNO PHANTOM Ultimate G Fold Concept : इतना बड़ा मिलता है डिस्प्ले

TECNO PHANTOM Ultimate G Fold Concept में कपंनी ने 9.94 इंच का डिस्प्ले दिया हुआ है, जिसमें काफी कम मुड़े हुए का निशान दिखाई देता है। एक तरह से यह बड़ी स्क्रीन फोन को पॉकेट में रखने वाले स्मार्टफोन से एक तरह से टैबलेट में बदल देती है। इससे आप मल्टीटास्किंग कर सकते हैं और आपको वीडियो देखने के लिए काफी अच्छा स्पेस मिलता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।