Technical Guruji vs Carryminati: यूट्यूब और इंस्टाग्राम के जरिए युवाओं को अपना टैलेंट दिखाने का भरपूर मौका मिल रहा है। ऐसा नहीं है कि अब से पहले लोगों के पास एक्टिंग, डांसिग और सिंगिंग जैसे टैलेंट नहीं थे लेकिन उन्हें कोई ऐसा प्लेटफॉम नहीं मिल रहा था जहां से दुनिया उन्हें देख सके।

लेकिन अब ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉम के जरिए लड़कियां हों या लड़के सभी को एक बेहतर तरकीब मिल गई है जिससे वे दुनिया के सामने अपनी अलग पहचान बना सकें। इतना ही नहीं इसके लिए उन्हें अब महानगरी जाकर दर-दर की ठोकरे खाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

ऐसे ही दो नाम हैं जिन्होंन सोशल मीडिया पर तलका मचा रखा है। इन्होंने अपनी कला से न सिर्फ लोगों के बीच एक पहचान बनाई है बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक रास्ता भी खोल दिया है। इनमें ज्यादा चर्चित हैं, टेक्निकल गुरुजी यानी गौरव चौधरी और कैरीमिनाटी मतलब अजय नागर।

दोनों ने अलग-अलग तरह के कंटेंट से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है और खूब कमाई भी की है। लेकिन सवाल यह उठता है कि Technical Guruji vs Carryminati में यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई कौन करता है और दोनों की लाइफस्टाइल कैसी है।

Technical Guruji vs Carryminati: Subscriber और व्यूज में कौन है आगे?

टेक्निकल गुरुजी के मेन यूट्यूब चैनल पर 23.5 मिलियन Subscriber हैं। इसके अलावा उनका 'गौरव चौधरी' नाम से एक और चैनल है जहां भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। कैरीमिनाटी के चैनल पर 44.9 मिलियन Subscriber हैं जो उन्हें भारत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए गए यूट्यूबर्स में से एक बनाता है। व्यूज की बात करें तो कैरीमिनाटी के वीडियोज को अब तक 4 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, वहीं टेक्निकल गुरुजी का चैनल भी व्यूज के मामले में किसी से कम नहीं है।

किसकी कमाई ज्यादा

Technical Guruji vs Carryminati की कमाई की बात करें तो टेक्निकल गुरुजी की अनुमानित नेटवर्थ करीब 360 करोड़ रुपये है। यूट्यूब से होने वाली कमाई के साथ ही वह ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस से भी मोटी कमाई करते हैं। इसके अलावा उनके पास करीब 60 करोड़ रुपये का घर भी है। कैरीमिनाटी की अनुमानित नेटवर्थ 13 से 78 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है। वह यूट्यूब ऐड रेवेन्यू, ब्रांड डील और लाइव शो से कमाई करते हैं। कमाई के आंकड़ों के मुताबिक गौरव चौधरी यानी टेक्निकल गुरुजी कैरीमिनाटी से काफी आगे नजर आते हैं।

Technical Guruji vs Carryminati: नेटवर्थ और लाइफस्टाइल

टेक्निकल गुरुजी दुबई में रहते हैं और उनके पास 11 लग्जरी कारें और 60 करोड़ रुपये का घर है। वहीं, कैरीमिनाटी फरीदाबाद में रहते हैं और उनका घर भी पूरी तरह से हाईटेक है, जिसमें म्यूजिक स्टूडियो और एडिटिंग सेटअप शामिल है। लोकप्रियता की बात करें तो कैरीमिनाटी के यंग जनरेशन में काफी फैन बेस है, जबकि टेक्निकल गुरुजी को टेक कंटेंट की वजह से भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पसंद किया जाता है।

यह भी पढ़ेंः-Airspace बंद होने से भारी नुकसान झेल रहा था पाकिस्तान, सीजफायर लागू होते ही खोला