Galaxy Z Trifold: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Samsung फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश करने में सबसे आगे हैं और ग्राहकों को इसके फोन काफी पसंद भी आते हैं। अगर आप भी सैमसंग कंपनी के फोल्डेबल फोन के दीवाने हैं तो यह खबर आपको खुश करने वाली है।
रिपोर्ट्स सामने आई है कि कंपनी जल्द ही Triple Foldable Smartphone उतार सकती है। पहले कहा जा रहा था कि इसका नाम सैमसंग गैलेक्सी जी फोल्ड रखा जा सकता है लेकिन अब खबर आई है कि इसका नाम Galaxy Z Trifold को बाजार में उतार सकती है। अनफोल्डेड स्टेज में इसमें ग्राहकों 9.96 इंच की बड़ी स्क्रीन मिल सकती है और यह सिलिकॉन कार्बन बैटरी के साथ पेश हो सकती है।
जानिए कब तक होगा Launch
Galaxy Z Trifold को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी अपने इस धांसू फोन को साल 2025 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। पत्रकार मैक्स जैम्बर की मानें तो कंपनी ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम गैलेक्सी जेड ट्राईफोल्ड ही रख सकती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि कंपनी गैलेक्सी जेड लाइनअप पेश कर सकती है।
पहले कहा जा रहा था कि यह G Series के तहत ही पेश हो सकता है। इसके अलावा वीवो पर टिप्स्टर आईस यूनिवर्स ने पोस्ट किया कि सैमसंग कंपनी अपने अपकमिंग फोन को अक्टूबर 2025 में लॉन्च कर सकती है।
मास प्रोडक्शन के लिए हो रही तैयारी
Galaxy Z Trifold को लेकर कंपनी के मोबाइल चीफ टीएम रोह ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि कंपनी साल 2025 के अंत तक इसे लॉन्च करने वाली है। इसका कोडनेम क्यू7एम रखा गया है और इसके मास प्रोडक्शन की तैयारी की जा रही है। इसका मॉडल नंबर SM-F968 हो सकता है और यह काफी लिमिटेड रिलीज के साथ बाजार में दस्तक देगा।
Galaxy Z Trifold : खासियतें
Z Trifold के खासियतों को लेकर अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि यह अनफोल्ड होने पर 9.96 इंच का डिस्प्ले ऑफर करेगा। जब यह फोल्ड होगा तो इसमें 6.54 इंच की जी-स्टाइल डिजाइन और इनवर्ड फोल्डिंग हिंज हो सकती है। कहा जा रहा है कि इसका मुकाबला बाजार में मौजूद एकमात्र ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआवे मेट एक्सटी अल्टीमेट डिजाइन से होना तय है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।