Tech Alert: कई बार यह देखा जाता है कि जब हमारे फोन की बैटरी डाउन हो जाती है तो हम किसी का भी चार्जर अपने फोन में लगा लेते हैं, क्योंकि हमें लगता है कि वह चार्जर हमारी चार्जर के समान है तो आपकी जरूरत यहां पुरी हो जाएगी. खास तौर पर एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन या रेलवे स्टेशन पर फ्री में यूज करने के लिए मोबाइल चार्जर (Tech Alert) मिलते हैं,
लेकिन आपको यह बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि आप इससे कितनी बड़ी मुसीबत को दावत दे रहे हैं. एक आईटी इंजीनियर द्वारा बताया गया है कि जो मोबाइल चार्जर बडा़ ही सामान्य सा दिखता है, वह इतना खतरनाक हो सकता है कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते.
Tech Alert: साइबर अरेस्ट का रहता है खतरा
आप चाहे एंड्रॉयड यूजर हो या फिर आईफोन यूजर. आप दोनों के लिए ही यह बातें बिल्कुल समान है. अगर आप किसी दूसरे का चार्जर इस्तेमाल करते हैं तो चार्जिंग केबल के माध्यम से आपके स्मार्टफोन या आईफोन में एक ऐसा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जा सकता है जो आपकी जासूसी करेगा. आप जो कुछ भी अपने मोबाइल फोन में करेंगे,
उसकी एक कॉपी साइबर अपराधियों (Tech Alert) के पास तक पहुंचती रहेगी और संभव है कि इस जानकारी से वह आपको अपना शिकार बना सकते हैं. साइबर अरेस्ट के मामले के पीछे भी उन्ही सॉफ्टवेयर को बताया जा रहा है जिन्हें आपके बारे में वैसी गोपनीय जानकारी मिल जाती है जिन्हें आपने कभी साझा ही नहीं किया हो और जब यह बात आपको बताई जाती है तो आप पूरी तरह से घबरा जाते हैं.
बैंक अकाउंट भी हो सकता खाली
यह बात सिर्फ साइबर अरेस्ट (Tech Alert) तक कि नहीं है. यह भी संभव है कि जब तक आपका मोबाइल चार्ज हो तब तक आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाए. खास तौर पर जब आपने किसी सार्वजनिक स्थान पर अपना स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए लगाया है तो आप शायद उसकी स्क्रीन की निगरानी नहीं करते बल्कि थोड़ी दूरी पर उपस्थित रहकर उस पर नजर बनाए रखते हैं ताकि आपका फोन कोई चोरी करके ना ले जाए
लेकिन आपके आसपास एक साइबर अपराधी बैठा होता है जो अपने लैपटॉप के माध्यम से चार्जिंग पर लगे हुए आपके स्मार्टफोन को पूरी तरह से कंट्रोल कर लेता है और ऑपरेट करने लगता है. यही वजह है कि आपके बैंक अकाउंट को खाली भी किया जा सकता है,
क्योंकि आपके मैसेज बॉक्स में जो ओटीपी और फंड ट्रांसफर के एसएमएस आते हैं उसे भी डिलीट किया जा सकता है और आपको पता भी नहीं चलेगा कि किसने और कब आपके अकाउंट से पैसे निकाल लिए इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि जिस कंपनी का आपका मोबाइल फोन (Tech Alert) है, उसी कंपनी का ओरिजिनल चार्जर हमेशा खरीदे और अपने साथ रखें.
Read Also: Business Idea: बटन दबाते ही अलग-अलग तरह की डिश बनाकर देगी ये मशीन, हर महीने होगी 90000 की कमाई