पिछले कुछ सालों में Dating Apps काफी तेजी से पॉपुलर हुए हैं और लोग इसके जरिए एक-दूसरे से जुड़ते हैं। हाल ही में बाजार में Tea Dating Application आया है, जिसने डेटिंग एप्स की पूरी दुनिया को ही बदल कर रख दिया है। इस एप्लीकेशन के जरिए रिश्ते शुरू होने से पहले ही हकीकत सामने आ जाती है। यह प्लेटफॉर्म खास तौर से महिलाओं के लिए तैयार किया गया है, जहां पर वह अपने Dating Experience को आसानी से साझा कर सकती हैं।

सुरक्षित बनाना है मकसद

Tea Dating Application किसी भी तरह का पारंपरिक डेटिंग एप नही है क्योंकि यहां पर कोई मैचिंग या चैटिंग फीचर नहीं मिलता है। सीन कुक ने इस एप्लीकेशन को महिलाओं को अधिक से अधिक सुरक्षित बनाने के लिए इसका निर्माण किया है। महिलाएं इसमें अपनी पहचान को Verifty करके पुरूषों के बारे में अपने एक्सपीरियंस को शेयर कर सकती है। जैसे अगर वह चाहें तो कोई अलर्ट, चेतावनी या फिर किसी की तारीफ भी साझा कर सकती हैं।

Tea Dating Application : कर सकती हैं ये काम

Tea Dating Application पर महिलाएं अगर किसी भी शख्स के बारे में पोस्ट करना चाहें तो यहां पर उसका नाम, शहर और अन्य डिटेल्स लिख सकती हैं और कभी-कभी फोटो भी अपलोड कर सकती हैं। खास बात यह है कि इस एप्लीकेशन में बैकग्राउंड चेक टूल, फोन नंबर लुकअप और रिवर्स इमेजन सर्च जैसे फीचर भी दिए गए हैं, जिससे वह किसी भी व्यक्ति की पहचान को अच्छे तरीके से Cross Check भी कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें-IRCTC यूजर लॉगिन में दिक्कत? पासवर्ड भूल गए हैं तो चिंता छोड़िए, ऐसे करें रीसेट

प्राइवेसी का रखा गया है ध्यान

Tea Dating Application में प्राइवेसी का खास तौर से ध्यान रखा गया है। इस एप्लीकेशन में कोई भी यूजर स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता है। यह एक्सेस को काफी सीमित रखता है, जिससे यूजर्स का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहे। आने वाले महीनों में यूजर्स को कुछ फ्री सर्च भी मिल सकते हैं। हालांकि, ज्यादा जानकारी पाने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना या फिर किसी को इनवाइट करना पड़ सकता हौ।

इसको लेकर लोगों में काफी चर्चा हो रही है। कुछ महिलाओं का कहना है कि यह एप्लीकेशन फेक या खतरनाक डेट से उन्हें बचाने का बेहतरीन माध्यम बनेगा। हालांकि, कुछ लोगों ने कहा कि इसमें पुरूषों के पास जानने का कोई तरीका नही है कि उनके बारे में क्या लिखा गया है और वह अपना पक्ष भी नहीं रख सकते हैं।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।