TCS Q1 Result 2025: देश की टॉप आईटी कंपनी TCS ने अप्रैल से जून 2025 के बीच जबरदस्त मुनाफा कमाया है। TCS Q1 Results 2025 के मुताबिक कंपनी का नेट प्रॉफिट 12,760 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले साल के 12,040 करोड़ रुपए से लगभग 6% अधिक है। पिछली तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2025 में मुनाफा 12,224 करोड़ रुपए था, उसके मुकाबले भी इसमें 4.38% की बढ़त हुई है। एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि मुनाफा 12,263 करोड़ रुपए रहेगा, लेकिन कंपनी ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है।
बेहतर है कंपनी की ग्रोथ
कमाई की बात करें तो TCS ने इस तिमाही में कुल 63,437 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल किया है। हालांकि पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें हल्की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन सालाना आधार पर कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी है। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 24.5% और नेट मार्जिन 20.1% रहा है, जिससे साफ है कि खर्चों पर अच्छी पकड़ बनाई गई है।
TCS Q1 Results 2025: शेयरधारकों को डिविडेंड की सौगात
टीसीएस के इस प्रदर्शन से सिर्फ कमाई ही नहीं, बल्कि शेयरधारकों के लिए भी अच्छी खबर है। कंपनी ने 11 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की ऐलान किया है। यह उन लोगों को मिलेगा जिनके नाम 16 जुलाई 2025 तक कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे। वही, इसका भुगतान 4 अगस्त को किया जाएगा। पिछले तीन वर्षों में टीसीएस ने 314 रुपए प्रति शेयर का कुल डिविडेंड दिया है, जिससे यह एक भरोसेमंद रिटर्न देने वाली कंपनी बन चुकी है।
इस तिमाही टीसीएस ने 6,071 लोगों को नौकरी पर रखा है, जिससे कंपनी की कुल वर्कफोर्स अब 6,13,069 तक पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ, नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों की दर थोड़ी बढ़ी है। पिछली तिमाही में जहां यह आंकड़ा 13.3% था, वहीं अब यह बढ़कर 13.8% हो गया है, जो कुछ हद तक चिंता की बात जरूर है।
यह भी पढ़ेंः- Samsung Galaxy M36 : बजट में मिल रहा है बेहतरीन कैमरा और पावरफुल बैटरी
TCS Q1 Results 2025: कंपनी के CEO क्या बोले
TCS Q1 Results 2025 के दौरान कंपनी ने 9.4 अरब डॉलर की नई डील्स भी साइन की हैं। कंपनी के CEO के. कृतिवासन ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर कुछ अनिश्चितताएं हैं, लेकिन कंपनी लगातार मजबूत प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। बाजार में TCS का शेयर मामूली गिरावट के साथ 3,382.30 रुपए पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: निवेश से पहले सलाह जरूर लें। ध्यान रखें कि यह लेख सिर्फ जानकारी देने के लिए है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।