ओला, उबर और रैपिडो जैसी Online Taxi Service उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को अब नई Co-Operative Sahkar Taxi Service टक्कर देने जा रही है। केंद्र सरकार ने 27 मार्च 2025 को Co-Operative Sahkar Taxi Service को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। अब सरकार भी लोगों को ऑनलाइन टैक्सी कंपनियों की तरह ही Taxi Service उपलब्ध कराएगी। आइए जानते हैं कि ये सर्विस क्या है और इससे कैसे आम लोगों को बड़ा फायदा होने वाला है।
Taxi Service पर जानिए क्या है गृहमंत्री अमित शाह ने
इसको लेकर गुरूवार को गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया और बताया कि इस सेवा शुरू होने से सबसे बड़ा लाभ वाहन चालकों को मिलने वाला है, किसी उद्योगपति को नही। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहकार से समृद्धि सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि इसे साकार करने के लिए Ministry of Co-operation तेजी से काम कर रहा है।
जानिए क्या है Service
केंद्र सरकार इस Service के जरिए लोगों को वैकल्पिक Transport Service मुहैया कराना है। इसके जरिए टैक्सी चालक बड़ी कंपनियों को बिना कोई benifit दिए मोटी कमाई कर सकेंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में इसको लेकर बताया कि जल्द ही इस Service देश भर में दोपहिया वाहनों, ऑटो-रिक्शा और चार पहिया वाहनों का पंजीकरण शुरू करेगी।
जानिए कब से शुरू होगी Service
इस Service को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि आने वाले कुछ महीनों में ही इस सर्विस को सरकार शुरू कर देगी। निजी कंपनियों के यह Government Service इस बात को पूरी तरह सुनिश्चित करेगी कि सारी कमाई ड्राइवरों के पास ही रहे, जिससे उन्हें अधिक से अधिक वित्तीय लाभ हो सके।
आगे की जानकारी देते हुए बताया कि Taxi Service के अलावा एक Co-operative Insurance Company भी बनाई जाएगी, जो देश में लोगों को बीमा की सेवाएं भी उपलब्ध कराएगी। गृहमंत्री ने दावा किया है कि Co-operative Insurance Company को इस तरीके से डेवलप किया जाएगा कि यह कम समय में Private Sector की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी बन जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-जिंदगी बचाने वाला Airbag न बन जाए आपके लिए खतरा, जरूर ध्यान रखें ये बातें