Tax On Rolls-Royce Phantom: रोल्स-रॉयस की गाडी़ पूरी दुनिया में काफी ज्यादा मशहूर है जो लग्जरी कार में से एक मानी जाती है. भारत में इस ब्रांड की चार मॉडल मौजूद है जिसे बड़े-बड़े क्रिकेटर और उद्योगपतियों के पास देखा जाता है. भारत में बिकने वाले रोल्स-रॉयस की कारों में रोल्स-रॉयस फैंटम (Tax On Rolls-Royce Phantom) ऑटो मेर्क्स की मोस्ट सेलिंग कार है.

यह जितनी ज्यादा लग्जरी है उतना ही ज्यादा इस पर टैक्स भी देना पड़ता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस गाड़ी पर जो टैक्स लगता है अगर उसे हटा दिया जाए तो इस गाड़ी की वाकई में कीमत कितनी ज्यादा होगी और दोनों की कीमतों में कितना अंतर देखने का मिलेगा.

Tax On Rolls-Royce Phantom: रोल्स-रॉयस फैंटम पर लगता है इतना टैक्स

Images 2025 01 02T183828 770

रोल्स-रॉयस फैंटम की अगर सबसे पहले कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.50 करोड रुपए मानी जाती है. अब बात करते हैं इस पर लगने वाले टैक्स की तो इसकी कीमतों में टीसीएस, रोड टैक्स, रोड सेफ्टी टैक्स, इंश्योरेंस और बाकी के चार्ज को जोड़ते हुए करोड़ों का टैक्स लोगों को भरना पड़ता है. इसके बाद इसकी ऑन रोड प्राइस 11.1 रुपए तक पहुंच जाती है.

इस लग्जरी कार पर आपको बता दे की 95 लाख का रोड टैक्स (Tax On Rolls-Royce Phantom) सिर्फ सरकार लगाती है और इस पर 1.7 लाख रुपए का रोड सेफ्टी सेस लगता है. वही इंश्योरेंस करने के लिए आपको यहां पर 47.50 लाख रुपए का खर्च करना पड़ता है और रजिस्ट्रेशन करने के लिए ₹4000 यानी कि सभी टैक्स और बाकी खर्चों को जोड़कर यहां पर आपको 1.5 करोड़ का टैक्स देना पड़ता है.

बिना टैक्स इतनी होगी कीमत

Rolls Royce Phantom Right Front Three Quater 18331

कुल मिलाकर देखा जाए तो रोल्स-रॉयस फैंटम (Tax On Rolls-Royce Phantom) पर अगर डेढ़ करोड़ रुपए का भारी भरकम टैक्स न लगे तो यह आपको लगभग 10 करोड रुपए में आसानी से मिल जाएगा, लेकिन टैक्स के बाद इसकी कीमत सीधे 11.04 करोड रुपए हो जाती है.

अगर इसके फीचर की बात करें तो इसमें कंपनी ने 6.7 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया है और इसका इंजन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है. गाड़ी में 100 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी है और सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 9 एयरबैग भी दिए है. साथ ही साथ इसमें कई ऐसे शानदार फीचर है जो इसे लग्जरी और प्रीमियम बनाते हैं.

Read Also: Cow Dung Export: भारत के गोबर की अरब देश और चीन में बढी़ डिमांड, भारत के लिए गोबर बना सोने की खदान