Tatkal Passport : विदेश यात्रा का सपना देखने वाले हर भारतीय के लिए पासपोर्ट एक जरूरी दस्तावेज़ है, लेकिन अक्सर इसकी लंबी प्रक्रिया और पुलिस वेरिफिकेशन के झंझट से लोग घबरा जाते हैं। मगर अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है! भारत सरकार की एक शानदार पहल, तत्काल पासपोर्ट स्कीम, आपके लिए यह मुश्किल काम चुटकियों में आसान बना सकती है।

जी हा, अब आप बिना पुलिस वेरिफिकेशन के भी अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं। आइए जानते है इसकी पूरी प्रक्रिया और बारीकियाँ, ताकि आपकी विदेश यात्रा में कोई अड़चन न आए।

Tatkal Passport : पुलिस वेरिफिकेशन का झंझट खत्म!

अक्सर पासपोर्ट बनवाने में सबसे ज़्यादा समय पुलिस वेरिफिकेशन में लगता है, जिससे कई बार लोगों को अपना विदेश जाने का प्लान टालना पड़ जाता है। लेकिन, तत्काल पासपोर्ट स्कीम के तहत यह बड़ी समस्या दूर हो गई है। यह योजना उन भारतीय नागरिकों के लिए है, जिन्हे किसी अर्जेंट सरकारी काम, मेडिकल इमरजेंसी, या अन्य जरूरी कारणों से तत्काल पासपोर्ट की आवश्यकता होती है।

इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पुलिस वेरिफिकेशन का इंतज़ार नही करना पड़ता। पहले इसके लिए गजटेड ऑफिसर से वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट की जरूरत होती थी, पर अब यह नियम भी हट गया है, जिससे प्रक्रिया और भी सरल हो गई है।

अब आप सोच रहे होगे कि अगर पुलिस वेरिफिकेशन नही तो पहचान कैसे होगी? तो इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेजो की सूची है, जिन्हे जमा करके आप अपनी पहचान सुनिश्चित कर सकते है।

Tatkal Passport : जरूरी दस्तावेज़ और जेब पर कितना पड़ेगा बोझ?

तत्काल पासपोर्ट के लिए आपको बहुत ज़्यादा कागज़ात का पहाड़ इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है। पासपोर्ट सेवा पोर्टल के अनुसार, आपको नीचे दिए गए किसी भी तीन दस्तावेजो को जमा करना होगा: आपका आधार कार्ड या ई-आधार (12 अंको वाला UIDAI द्वारा जारी), वोटर आईडी कार्ड, राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी सर्विस फोटो आईडी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC), पेंशन दस्तावेज़ (जैसे पूर्व सैनिको की पेंशन बुक), पैन कार्ड, या आपका ड्राइविंग लाइसेंस।

इनमे से कोई भी तीन दस्तावेज़ आपकी पहचान और पते के लिए पर्याप्त है। अब बात करते है फीस की, तो तत्काल पासपोर्ट थोड़ा महंगा ज़रूर है, पर इसकी स्पीड के आगे ये कीमत कुछ भी नहीं। 36 पेज वाले नए पासपोर्ट या री-इश्यू के लिए Rs. 3,500, जबकि 60 पेज वाले के लिए Rs. 4,000 देने होंगे।

यदि आपका पासपोर्ट गुम हो गया है, डैमेज हो गया है या चोरी हो गया है, तो इसके रिप्लेसमेंट के लिए 36 पेज वाले पासपोर्ट के लिए Rs. 5,000 की फीस चुकानी होगी। यह फीस सामान्य पासपोर्ट शुल्क के अलावा अतिरिक्त होती है।

Tatkal Passport : कब तक मिलेगा आपका पासपोर्ट और कौन नहीं कर सकता आवेदन?

अगर आपने अपना तत्काल पासपोर्ट एप्लिकेशन सफलतापूर्वक जमा कर दिया है और आपके स्टेटस में 'Granted' दिख रहा है, तो पासपोर्ट सेवा पोर्टल के मुताबिक, आपका पासपोर्ट आवेदन जमा करने की तारीख को छोड़कर तीसरे कार्यदिवस पर ही भेज दिया जाएगा। यानी, कागज़ी कार्रवाई पूरी होते ही आपका पासपोर्ट आपके घर की तरफ चल देगा, पुलिस वेरिफिकेशन का इंतज़ार किए बिना।

हालावाकि, यह सुविधा कुछ विशेष परिस्थितियो वाले लोगो के लिए नही है। सरकारी दिशानिर्देशो के अनुसार, वे लोग जो विदेश में भारतीय माता-पिता से पैदा हुए है, जिन्हे गृह मंत्रालय द्वारा पंजीकरण या देशीयकरण के जरिए नागरिकता मिली है, जिनका नाम बदला गया है (नाम परिवर्तन की अनुमति नहीं है), जम्मू और कश्मीर के निवासी, ऐसे बच्चे जिन्हे भारतीय या विदेशी अभिभावको ने गोद लिया है, और ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता अलग रह रहे हो लेकिन कानूनी रूप से तलाकशुदा न हो, वे तत्काल पासपोर्ट स्कीम के तहत आवेदन नही कर सकते।

यह स्कीम वाकई उन लोगो के लिए एक वरदान है, जिन्हे फौरन पासपोर्ट की जरूरत है और वे लंबी प्रक्रिया से बचना चाहते है। अगर आप ऊपर बताई गई अपात्रताओ की सूची में नही आते है, तो बिना किसी गजटेड ऑफिसर के सर्टिफिकेट के, बस तीन दस्तावेजो के साथ आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। देर किस बात की? अपनी विदेश यात्रा की प्लानिंग शुरू कर दीजिए!

यह भी पढ़ेंः- Budget Phones : शानदार स्मार्टफोन चाहिए, बजट है 12,500 रुपये में, ये रहे 2025 के टॉप 5 ऑप्शन!

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।