Tata Tiago की बिक्री जमकर हो रही है और ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी Tata Tiago खीरदने का मूड बना रहे हैं तो अब आपको कुछ ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। कंपनी ने इसकी कीमतों में करीब 10,000 रूपए तक की बढ़ोत्तरी कर दी है। आइए आपको बताते हैं कि कंपनी ने Tata Tiago के किन Models में कितने की बढ़ोत्तरी की है, इसके फीचर्स क्या है और इसे आप कितनी कीमत पर खरीद सकते हैं।

कीमतों में इतनी हुई बढ़ोत्तरी

टाटा मोटर्स ने Tata Tiago के पेट्रोल और सीएनजी के बेस वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। यह बढ़ोत्तरी 5,000 रूपए से लेकर 10,000 रूपए तक की हुई है। कंपनी द्वारा किए गए इस इजाफे के बाद अब इसे 5 लाख रूपए एक्स शोरूम की शुरूआती कीमत में खरीदा जा सकता है, जबकि अगर आप इसके टॉप वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8.75 लाख रूपए एक्स शोरूम तक चुकाना होगा।

Tata Tiago : फीचर्स

Tiago के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले सपोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटो हेडलैंप्स के अलावा रेन सेंसिंग वाइपर्स के साथ ही क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी के मामले में भी यह काफी दमदार है। इसमें कपनी ने डुअल एयरबैग के साथ एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 3-पॉइंट सीटबेल्ट्स, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम दिए गए है। इसके अलावा इस कार को एनकैप से 4-Star Safety Rating मिली हुई है, जिससे यह राइडिंग के लिए काफी सेफ है।

Mileage के मामले में है दमदार

Tiago माइलेज के मामले में भी ग्राहकों की पसंदीदा कार बनकर उभरी है। कंपनी इसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में पेश करती है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 86 पीएस की पावर के साथ 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। पेट्रोल पर यह 19 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है, जबकि इसका सीएनजी वेरिएंट 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है।

यह भी पढ़ेंः-Mercedes लॉन्च करने वाली है इलेक्ट्रिक व्हीकल, परफॉर्मेंस उड़ा देगी होश