अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस समय आपके पास सबसे अच्छा मौका है। Tata Tiago EV पर इस समय कंपनी बंपर छूट ऑफर करा रही है और इसका फायदा आप उठा सकते हैं। May 2025 में इस इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी 1.3 लाख रूपए तक की अधिकतम छूट ऑफर कर रही है। आइए आपको बताते हैं कि कंपनी किस तरह भारी-भरकम डिस्काउंट ऑफर कर रही है और इसके कार की खासियतें क्या हैं।
Tata Tiago EV: Discount Offer
Tata Tiago EV पर मई 2025 के लिए खास तौर पर भारी-भरकम डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया गया है। कंपनी इसके एमवाई24 मॉडल पर कुल मिलाकर 1.3 लाख रूपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार के मीडियम रेंज एक्सई और एक्सटी वेरिएंट पर कंपनी 50,000 तक की छूट दे रही है, जबकि लॉन्ग रेंज एक्सटी वेरिएंट पर करीब 65,000 तक की छूट दी जा रही है।
Price
Tata Tiago EV के प्राइस की बात करें तो यह 7.99 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है, जबकि इसका टॉप मॉडल 11.14 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक जाता है। यह इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी ऑप्शन्स के साथ ग्राहकों के लिए ऑफर की जाती है।
इसे आप 19.2 और 24kwh बैटरी ऑप्शन के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार 19.2 केडब्ल्यूएच बैटरी के साथ 250 किलोमीटर की रेंज देती है, वहीं 24kwh बैटरी के सज्ञथ ही 315 किलोमीटर तक की शानदार रेंज ऑफर करती है।
Features
Tata Tiago EV के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर हार्मन वीडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ ही
एबीएस, ईबीडी, टीपीएमएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इन फीचर्स की वजह से यह ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। अगर आप भी Electric Car खरीदने के मूड में हैं तो यह आपके लिए बेस्ट कार साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः-Upcoming Tata Motors Cars : 27 किमी के माइलेज के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स