गर्मी काफी ज्यादा पड़ रही है और सुबह दस बजते ही लोग पसीने-पसीने होना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में Bike से ऑफिस जाने वालों का बुरा हाल हो जाता है। अगर आप भी बाइक को Switch कर ऑफिस आने-जाने के लिए कोई सस्ती कार ढूंढ रहे हैं, जो कि कम खर्चीली भी हो तो Tata Tiago EV आपके लिए बेस्ट कार साबित हो सकती है। इस खर्च इतना कम होता है कि आप बाइक तो छोड़िए, मेट्रो की सवारी को भी महंगा बताने लगेंगे।

Tata Tiago EV : कीमत

Tata Tiago EV के कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रूपए है, जबकि अगर आप इसके टॉप वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह 11.49 लाख रूपए की कीमत तक मिल जाता है। हालांकि, अगर आप फुल पेमेंट देकर इसको नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप बैंक लोन के जरिए भी खरीद कर आसान किस्तों में हर महीने ईएमआई भर सकते हैं।

इतनी सस्ती है इसकी सवारी

Tata Tiago EV के खर्च को काफी कम इसलिए बताया जाता है क्योंकि इसका बेस मॉडल ही एक बार फुल चार्ज होने के बाद 250 किलोमीटर का शानदार Range ऑफर करता है, जबकि अगर इसके टॉप वेरिएंट को आप खरीदते हैं तो आपको 315 किलोमीटर तक की शानदार Range मिल सकती है।

इसके टॉप वेरिएंट में 24 केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है। अगर आप एक महीने में 1,500 किलोमीटर यानी रोजाना 50 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं तो हर महीने आपको इस पर केवल 2,145 रूपए खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप साल भर में 20,000 किलोमीटर इसे चलाते हैं तो आपके 28,000 रूपए खर्च होंगे।

पेट्रोल से चलने वाली टियागो इतना देती है Mileage

Tata Tiago EV के अलावा अगर पेट्रोल से चलने वाली टाटा टियागो की बात करें तो इसमें कंपनी ने 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। यह 18.42 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज ऑफर करती है और अगर आप इसे फुल टैंक करा लेते हैं तो आप 645 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। अगर पेट्रोल की कीमत 100 रूपए प्रति लीटर से काउंट करें तो आपके 3,500 रूपए खर्च होंगे। इस तरह महीने में अगर इसे आप 1,500 किलोमीटर चलाते हैं तो आपको Petrol पर 8,130 रूपए खर्च करने होंगे।

यह भी पढ़ेंः-इतने रूपए के डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Honda activa e, पेट्रोल खर्च की नहीं होगी टेंशन