देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को सरप्राइज करते हुए अपनी तीन शानदार नई कारों को बाजार में लॉन्च किया हैं. कंपनी ने नई अपडेटेड टाटा टिएगो हैचचबैक, टिगोर सेडान और टिएगो ईवी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए मार्केट में लॉन्च कर दिया हैं.

टाटा मोटर्स ने अपनी इन तीनों कारों में माइल्ड अपडेट दिए हैं. दिलचस्प बात ये है कि कंपनी मौजूदा मार्केट को नजर में रखते हुए इनकी कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया हैं.

कंपनी ने इन तीनों कारों की आधिकारिक बुकिंग भी शुरु कर दी हैं. इन कारों को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. टाटा कंपनी के कारें अपनी मजबूत मल्टी पावरट्रेन स्ट्रेटजी के तहत, टाटा मोटर्स 2025 टियागो को पेट्रोल, CNG और EV वर्जन में और 2025 टिगोर को पेट्रोल और सीएनजी वर्जन में पेश कर रही है. दोनों कारें मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) विकल्पों में उपलब्ध होंगी.

टाटा की तीनों कारों की शुरुआती कीमत:

मॉडल कीमत (एक्स-शोरूम)

Tata Tiago 4.99 लाख

Tata Tigor 5.99 लाख

Tata Tiago EV 7.99 लाख

एंट्री-लेवल टाटा मॉडल की तिकड़ी को 17 जनवरी से नई दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया जाएगा.

2016 में पहली बार पेश की गई टाटा टियागो और टिगोर ने टाटा मोटर्स की ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ये दोनों कारें बिल्कुल नए अवतार में आने के बाद मुख्य रूप से मारुति स्विफ्ट और डिजायर को टक्कर देंगी.

हालांकि अभी टाटा मोटर्स ने केवल इन तीनों कारों के बेस मॉडल की कीमतों का ऐलान किया है. इनमें किए जाने वाले बदलाव के बारे में को जानकारी शेयर नहीं की हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इनके इंजन मैकनिज्म में किसी तरह को कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया हैं.

ये कारें पहले की ही तरह 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ आएंगी. इसके साथ मौजूदा ट्विन-सिलेंडर CNG तकनीक के साथ मैनुअल और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन के साथ इन कारों को पेश किया गया हैं.

ऑटो एक्सपो के लिए टाटा की बड़ी तैयारी:

इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में टाटा के पवेलियन में कई कारों को पेश किया जाएगा. जिनमें लॉन्च की गईं इन तीनों कारों के अलावा टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक और टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक को भी शोकेस किए जाने की योजना है.

साथ ही कंपनी अपनी नई अविन्या इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट को भी अपडेटेड वर्जन के तौर पर दुनिया के सामने पेश कर सकती है.

ALSO READ: 6 हजार से भी कम में itel ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, बेहरीन फीचर्स के साथ मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी