देश की मोस्ट सेलिंग एसयूवी Tata Punch को अगर आप कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। Tata Motors के पोर्टफोलियो में भी Tata Punch मोस्ट सेलिंग एसयूवी है। इस कार की खरीद पर इस समय आप 1.71 लाख रूपए बचा सकते हैं, ऐेसे में आपको चूकना नहीं चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह इस मोस्ट सेलिंग एसयूवी Tata Punch में आपके मोटे पैसे बच रहे हैं और इसमें क्या-क्या फीचर्स ग्राहकों को मिलते हैं।

Tata Punch : सीएसडी के जरिए खरीदने पर बचेंगे लाखों रूपए

अगर आप देश की मोस्ट सेलिंग एसयूवी कार को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी सीएसडी के माध्यम से खरीदते हैं तो इस पर मोटे पैसे बच सकते हैं। सीएसडी पर जवानों से 28% की बजाय केवल 14% GST ही लिया जाता है। ऐसे में कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट से Tata Punch खरीदने पर जवानों के Tax का बड़ा अमाउंट बच जाता है।

इस वेरिएंट की कीमत में है सबसे ज्यादा अंतर

सिविल शोरूम पर Punch के प्योर वेरिएंट की कीमत की बात करें तो यह 6 लाख रूपए है, जबकि सीएसडी में इसकी कीमत 5.6 लाख रूपए है। इस तरह वेरिएंट के हिसाब से भी आप Tata Punch पर टैक्स के पैसे बचा सकते हैं। अगर Punch के एडवेंचर वेरिएंट की कीमत देखें तो यह सिविल शोरूम पर 7.17 लाख रूपए है, जबकि सीएसडी पर इसकी कीमत 6.3 लाख रूपए है। अकम्प्लिश्ड वेरिएंट की शोरूम कीमत 8.42 लाख रूपए, जबकि सीएसडी में इसकी कीमत 7 लाख रूपए है।

इस कीमतों में करीब 1.42 लाख रूपए का अंतर है। कार के क्रिएटिव वेरिएंट की कीमत पर नजर डालें तो सिविल शोरूम पर यह 9.57 लाख रूपए में उपलब्ध है, जबकि सीएसडी पर यह 7.85 लाख रूपए ही है। इस तरह इस वेरिएंट की कीमतों में सबसे बड़ा अंतर 1.72 लाख रूपए है। अगर आप सीएसडी के जरिए टाटा पंच खरीदते हैं तो आपके अच्छे-खासे पैसे बच सकते हैं।

फीचर्स

5 सीटर कार के 31 वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं और यह 5 Color Options में भी मिलता है। टाटा की इस गाड़ी में ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-Star Safety Rating भी मौजूद है और इसमें R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी लगे हुए हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का रेवोट्राइन इंजन मिलता है जो कि 6,700 rpm पर 87.8 PS की पावर और 3,150 से 3,350 rpm तक 115 nm का टार्क जनरेट करता है।

यह भी पढ़ेंः-मात्र 10 हजार में बुक करा सकते हैं Hero की ये धमाकेदार नई बाइक्स, जानिए कब तक मिलेगी डिलीवरी