सब-4 मीटर एसयूवी की सेल देश में तेजी से बढ़ रही है और लोग इसकी जमकर खरीद कर रहे हैं। मार्च 2025 में इस सेगमेंट में 1,12,714 Units की बिक्री हुई है। सालाना आधार पर अगर तुलना करें तो इसकी सेल में 22.88% का उछाल आया है।

मार्च 2025 में सेल के मामले में Tata Punch सबसे अव्वल रही, जिसकी 17,714 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा, जबकि दूसरे नंबर मारूति ब्रेजा रही, जिसकी 16,546 यूनिट्स सेल हुईं। आइए डालते हैं मार्च 2025 की Sale Report पर एक नजर।

ऐसा रहा सब-4 मीटर SUV की सेल का आंकड़ा

सामने आई मार्च 2025 की सेल रिपोर्ट पर गौर करें तो मार्च महीने में Tata Punch की 17,174 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा है। इसके अलावा Tata Nexon की 16,366 यूनिट्स सेल हुई हैं। इसी तरह मारूति फ्रॉन्क्स की 13,666 यूनिट को बेचने में मारूति सुजुकी कंपनी सफल रही है। हुंडई वेन्यू की सेल रिपोर्ट पर गौर करें तो इसकी 10,441 यूनिट्स सेल हुई हैं।

Mahindra XUV 3 XO की इतनी हुई बिक्री

Mahindra XUV 3 XO

सब-4 मीटर SUV में मार्च 2025 की सेल रिपोर्ट में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ सातवें नंबर पर रही। इसकी कुल 7,055 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा है और इस तरह से इसकी सेल में कुल 240.49 फीसदी की जोरदार उछाल दर्ज की गई है। हुंडई एक्स्टर की 5,901 यूनिट्स सेल हुई हैं, जबकि स्कोडा कायलाक की 5,327 यूनिट को ग्राहकों ने खरीदा है। इसी तरह किया साइरोस की 5,017 Unit ग्राहकों ने खरीदी है।

Tata Punch फीचर्स

मार्च महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर एसयूवी Tata Punch के फीचर्स की बात करें तो इसे ग्लोबल एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। इसमें 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा हुआ है, जो कि 6,700 आरपीएम पर 87.8 पीएस की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा 3,150 से 3,350 आरपीएम पर 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा हुआ है। खास बात यह है कि इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है।

कीमत

Tata Punch के प्राइस की बात की बात करें तो ये 5-सीटर कार 6 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस पर शुरू होती है। अगर आप इसके टॉप वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 10 लाख रूपए एक्स-शोरूम चुकाना पड़ सकता है। मार्केट में यह पांच कलर ऑप्शन के साथ मौजूद है।

यह भी पढ़ेंः-Maruti Suzuki Baleno के इस वैरिएंट को मात्र 2 लाख रुपये देकर ला सकते हैं घर, जानें महीने की EMI