टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर कार Tata Punch का फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि इस साल दीपावली त्यौहार के आस-पास कंपनी इसे पेश कर सकती है। इसकी टेस्टिंग काफी समय से चल रही है और इसको लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि इसकी डिजाइन Tata Punch EV की तरह देखने को मिल सकती है।

इंटीरियर होगा काफी प्रीमियम

Tata Punch Facelift को लेकर तमाम चीजें सामने आई हैं। इसके इंटीरियर को लेकर रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि यह पहले की अपेक्षा रिच इंटीरियर के साथ पेश हो सकती है। इसमें ग्राहकों को काफी प्रीमियम फील मिल सकता है।

अनुमान जताया जा रहा है कि टाटा पंच फेसलिफ्ट में अल्ट्रोज की तरह ही 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और टच बेस्ड एसी कंट्रोल पैनल देखने को मिल सकता है। मौजूदा टाटा पंच की बात करें तो इसमें कंपनी अभी 7.0 इंच की स्क्रीन और सेमी डिजिटल क्लस्टर ही देती है।

इंजन में नहीं होगा बदलाव

Tata Punch Facelift के इंजन को लेकर अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि कंपनी इंजन में कोई बदलाव नहीं करने वाली है। पुराने मॉडल का ही इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें ग्राहकों को 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, यह 5-स्पीड मैनुअल या एएएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश हो सकती है।

इस इंजन के साथ यह 86bhp की पावर और 113nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। कहा जा रहा है कि मौजूदा मॉडल की तरह इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी ग्राहकों को ऑफर किया जा सकता है। अभी टाटा पंच केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है लेकिन इसके फेसलिफ्ट वर्जन में एएमटी का ऑप्शन भी मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः-अगले महीने Mahindra इन धमाकेदार गाड़ियों का इलेक्ट्रिक वर्जन करेगा पेश, जारी हुआ टीजर

Tata Punch Facelift कीमत

Tata Punch Facelift की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत वर्तमान में पेश किए जा रहे टाटा पंच की तरह ही हो सकती है। वर्तमान में टाटा पंच 6.20 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होकर 10.32 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस तक आ रही है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।