देश में लगातार Electric Vehicles की मांग तेजी से बढ़ रही है और ऑटामोबाइल कंपनियां लगातार नए-नए फीचर्स और कीमत पर गाड़ियों को मार्केट में उतार रही हैं। टाटा मोटर्स की तरफ से Tata Punch EV को बेहतरीन फीचर्स और दमदार रेंज के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है।

हालांकि, अगर आपके पास Tata Punch EV को लाने के लिए पूरा पैसा नही है और आप वन टाइम पेमेंट नहीं करना चाह रहे हैं तो हम आपको EMI ऑप्शन बताने जा रहे हैं, जिससे आप केवल 25,395 रूपए की हर महीने EMI चुका कर इसे घर ला सकते हैं।

Tata Punch EV ऑन रोड कीमत

Punch EV के ऑन रोड प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 10,45,000 रूपए है। अगर आपके पास 40,000 रूपए हैं और आप इतना ही Down Payment करके टाटा पंच ईवी को खरीदते हैं तो आपको 9.8 फीसदी के इंटरेस्ट रेट से 4 साल तक के लिए हर महीने 25,395 रूपए की EMI चुकानी होगी। हालांकि, टाटा पंच ईवी की ऑन रोड प्राइस अलग-अलग शहरों और डीलरशिप के आधार पर बदल सकती है।

56 मिनट में हो जाता है Charge

Punch EV के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो टाटा मोटर्स ने इसमें 25 kWh कैपिसिटी का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। कंपनी की मानें तो एसी चार्जर से इस बैटरी पैक को 3.6 घंटे में 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा अगर आप डीसी चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो आप केवल इसे 56 मिनट में ही 10 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं।

315 किलोमीटर की मिलती है शानदार Range

Tata Punch EV को लेकर टाटा मोटर्स का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकती है। अधिकतम रफ्तार को लेकर कंपनी का कहना है कि इसमें आपको 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मिलती है।

इस Electric Vehicle को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करने के लिए केवल 9.5 सेकंड का ही समय लगता है। इस तरह किफायती के मामले में Tata Punch EV काफी शानदार है और आप इसे अपने घर लाकर महंगे डीजल-पेट्रोल के खर्चों से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-मार्च महीने में लोगों के दिलों पर छा गई MG Motors की ये EV, कंपनी ने बेच डालीं इतनी यूनिट्स