Tata Motors की गाड़ियों के भारतीय ग्राहक दीवाने हैं और इसकी एसयूवी सहित अन्य कारों की लोग डिलीवरी लेने के लिए महीनों इंतजार भी करते हैं। इसी के चलते कंपनी की कारें सेल्स में रिकॉर्ड कायम करती जा रही है। अब ऐसा ही रिकॉर्ड Tata Punch ने हासिल किया है। इसने 6 लाख Units के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है और यह काम करने वाली यह सबसे तेज एसयूवी बन गई है।
जानिए कब हुई थी लॉन्च
टाटा मोटर्स ने अपनी धमाकेदार एसयूवी Tata Punch को साल 2021 में पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा था। इसके बाद साल 2024 में कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक अवतार में भी पेश कर दिया था। Launching के बाद से ही यह ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है और लोग इसकी जमकर खरीद कर रहे हैं।
प्रोडक्शन ने ऐसे बनाया रिकॉर्ड
कंपनी ने Tata Punch के 1 लाख यूनिट प्रोडक्शन का लक्ष्य अगस्त 2022 तक तय किया था, जबकि अगली एक लाख यूनिट्स को प्रोडक्शन मई 2023 तक किया गया। इसके बाद इस धमाकेदार एसयूवी ने दिसंबर 2023 तक तीन लाख यूनिट के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया। जुलाई 2024 में इसकी 4 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन किया गया है और जनवरी 2025 तक इसकी 5 लाख यूनिट्स बनकर तैयार हो गईं।
यह भी पढ़ेंः-लॉन्च हुई Keeway RR 300 Bike, अपाचे को मिलेगी कड़ी टक्कर, कीमत और फीचर्स दोनों मस्त
महिलाओं को खूब लुभा रही Tata Punch SUV
Tata Punch को ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह लग्जरी होने के साथ ही सेफ्टी और लुक के मामले में काफी जबरदस्त कहा जा रहा है। एक रिपोर्ट की मानें तो 70 प्रतिशत लोगों ने पहली बार टाटा पंच ईवी को खरीदा है। महिलाओं के बीच भी यह काफी तेजी से पॉपुलर हो रही है और इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की 25 प्रतिशत मालिक महिलाएं ही हैं। बिक्री की बात करें तो टियर 1 शहर के 24 प्रतिशत, टियर 2 के 42 प्रतिशत और टियर 3 के 34 प्रतिशत लोगों के पास टाटा पंच मौजूद है।
साल 2024 में इसने अपनी सेल्स से रिकॉर्ड कायम कर दिया था और यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी। Price की बात करें तो इसकी प्राइस 6 लाख रूपए से शुरू होती है और इसका टॉप एंड वेरिएंट 10.32 लाख रूपए तक जाता है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।