अगर आप भी टाटा की पॉपुलर एसयूवी Tata Punch को खरीदने का मूड बना रहे हैं तो इस समय आपके पास अच्छा मौका है क्योंकि इस पर अभी बंपर छूट मिल रही है। कंपनी इस महीने Tata Punch पर 30 हजार रूपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें कीमत में कटौती के साथ ही एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस को शामिल किया गया है। आइए टाटा की इस SUV पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर, कीमत और स्पेसिकिफेशन्स पर डालते हैं एक नजर।

इतनी दी जा रही है छूट

दिल्ली एनसीआर के डीलरशिप की बात करें तो यहां पर Tata Punch के पेट्रोल मॉडल पर 25,000 और सीएनजी मॉडल पर 30,000 रूपए तक की बंपर छूट दी जा रही है। हालांकि, यह छूट डीलरशिप और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी टाटा शोरूम से संपर्क करना होगा। कीमत की बात करें तो घरेलू बाजार में इसकी शुरूआती कीमत 6 लाख रूपए है और इसका टॉप वेरिएंट 10.31 लाख रूपए एक्स-शोरूम तक जाती है।

Mileage के मामले में है दमदार

Tata Punch में कंपनी ने 1.2 लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ बेचती है। ग्राहक इसे सीएनजी वेरिएंट में भी खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 18.8 से 20.10 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेएंट 26.99 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है।

Safety के मामले में टाटा का कोई सानी नही है। टाटा पंच को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ एबीएस, ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, आईएसओएसओफिक्स चाइल्ड एंकर सीट के साथ कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है।

फीचर्स हैं दमदार

फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, 10.25 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ सहित ढेरों फीचर्स दिए गए हैं। Tata Punch का डिजाइन काफी बोल्ड और मॉडर्न है, जिससे यह ग्राहकों की पसंदीदा बनकर उभरी है।

यह भी पढ़ेंः-अगले महीने से महंगी हो जाएंगी इस कंपनी की कारें, जानें क्यों लिया गया ऐसा फैसला