टाटा मोटर्स की गाड़ियां अपनी सेफ्टी और एडवांस फीचर्स की वजह से ग्राहकों की पसंदीदा हैं और कंपनी की Tata Nexon की रिकॉर्ड बिक्री ने इस बात को साबित भी किया है। यह इंडिया में Most Popular SUV में शामिल है और हाल में 8 लाख यूनिट्स की बिक्री ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

Tata Motors ने जारी की Tata Nexon की सेल्स रिपोर्ट

देश की मोस्ट पापुलर एसयूवी Nexon टाटा की भी पसंदीदा है क्योंकि यह कंपनी की पहली ऐसी एसयूवी है, जिसने रिकॉर्ड सेल्स का कीर्तिमान रचने में सफलता हासिल की है। कंपनी की तरफ से Financial Year 2024 से मार्च 2025 की जारी की गई सेल्स रिपोर्ट पर गौर करें तो इस दौरान कंपनी ने इसकी कुल 1,63,089 यूनिट्स का बेचा है।

हालांकि, यह आंकड़ा फाइनेंशियल ईयर 2024 में Tata Nexon की बेची गई 1,71,697 यूनिट्स से थोड़ा कम ही है। हालांकि, गिरावट के बाद भी यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में शामिल हैं और यह छठवें नंबर पर रही है।

फीचर्स

Tata Nexon 2

मोस्ट पॉपुलर एसयूवी Tata Nexon के फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को पैनोरमिक सनरूफ, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे तमाम सारे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा 10.25 इंच का डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स और 9 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम भी मिलता है। सेफ्टी के मामले में यह काफी दमदार है।

इस पॉपुलर एसयूवी को बीएनकैप क्रैश टेस्ट में 5-Star Safety Rating मिली हुई है। इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस, ईबीडी, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे तमाम सारे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

Mileage के मामले में है दमदार

Tata Nexon की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है और यह माइलेज के मामले में भी यह ग्राहकों की पसंदीदा है। इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल टर्बोचार्ज्ड इंजन 120 ps की पावर और 170 nm आउटपुट देता है। इस इंजन से यह 17.44 किलोमीटर का शानदार माइलेज देता है। दूसरे इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 ps की पावर और 260 nm के पीक टॉर्क जनरेट करने के साथ ही 24.08 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करता है।

यह भी पढ़ेंः-मात्र 25,395 रूपए की कीमत पर घर ला सकते हैं Tata Punch EV, जानिए पूरा हिसाब-किताब