Tata Nexon VS Tata Punch : भारत में जब भी कोई नई कार लेता है वह उसमें कई सारे फीचर्स देखता है साथ ही में वह यह भी देखता है कि उसमे सेफ्टी कितनी ज्यादा अगर कभी उसके साथ कोई दुर्घटना हो जाए तो कार में सेफ रह सकता है या नहीं. सभी कार निर्माता द्वारा बनाई जाने वाली कारों का सबसे पहले NCAP क्रैश टेस्ट किया जाता है जिसके बाद उन्हे सेफ्टी स्टार देकर ही भारतीय बाजार में लांच किया जाता हैं.

ऐसे में हाली ही में Tata Nexon EV का NCAP क्रैश टेस्ट जिसके बाद इस इलेक्ट्रिक कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई हैं. लेकिन खास बात यह है कि जिस कीमत में Tata Nexon EV आती है उसी कीमत में Tata Punch EV भी आती है . जिसे क्रश टेस्ट के दौरान 5 स्टार रेटिंग ही दी गई है. अगर आप भी इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों में किसी किसी एक को लेने की सोच रहे है तो आज हम आपको इस आर्टिक में यह बताएंगे कि आपके लिए कौन सी कार ज्यादा बेस्ट हैं. तो चलिए आपको दोनों कारों के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

Tata Nexon EV के क्रैश टेस्ट नतीजे :

Tata Nexon

Tata Nexon EV क्रैश के दौरान यह देखने को मिला कि इसके सामने के डिफॉर्मेबल में ड्राइवर के सिर, गर्दन, श्रोणि, जांघ, के साथ पैरों का काफी ज्यादा सेफ्टी मिली है लेकिन छाती और टिबिया को उतनी ज्यादा सेफ्टी नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए. इसी के साथ ही ड्राइवर के बगल वाली सिट पर बैठे व्यक्ति के सभी अंगो को काफी अच्छी सुरक्षा मिली केवल दाएं टिबिया को छोड़ कर .

Tata Nexon EV के साइड डिफॉर्मेबल बैरिय टेस्टिंग के दौरान यह देखने को मिला कि साइड से डाइवर को पूरी तरह से सुरक्षा मिली है. इसी के साथ ही साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में भी ड्राइवर को काफी अच्छी सुरक्षा मिली हैं.
इसी के साथ ही cop टेस्टिंग के दौरान 18 महीने और 3 साल के बच्चे के डमी दोनों साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन के तौर पर 4 स्टार की रेटिंग दी गई है.

Tata Nexon EV की कीमत :

Tata Nexon EV की कीमत की बात करतें तो इस कार को कंपनी 12 लाख 49 हजार रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर लांक किया है जो कि टॉप मॉडल तक जाते जाते 17 लाख 19 हजार रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर पहुंच जाती हैं.

Tata Punch EV के क्रैश टेस्ट नतीजे :

Tata Punch EV

Tata Punch EV के फ्रंटल बैरियर टेस्ट के दौरान यह देखने को मिला है कि ड्राइवर के सभी अंगों को तो काफी अच्छी सुरक्षा मिली है लेकिन टिबिया को ज्यादा सुरक्षा नहीं मिली हैं. वही सह चालक की सुरक्षा की बात करें तो उसके छाती को छोड़ कर बाकी सभी अंगो को काफी ज्यादा अच्छी सुरक्षा मिली हैं.

इसी के साथ जब Tata Punch EV के साइड पोल इम्पैक्ट का टेस्ट किया गया तो इसमें डाइवर के सभी अंगों को काफी ज्यादा अच्छी सुरक्षा मिलती दिखाई दी है. इसी के साथ ही जब साइड मूवेबल डिमॉर्मेबल बैरियर का टेस्ट किया गया तो उसमें भी ड्राइवर को काफी ज्यादा सुरक्षा मिली हैं.

Tata Punch EV के COP टेस्ट में 18 महीने और 3 साल के बच्चे को डमी को लेकप जब सेफ्टी चेक की गई तो इस मामले में कार को 8 में से 8 प्वाइंट मिले हैं. और साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन के लिए 4 में से 4 प्वाइंट दिए गएं

Tata Punch EV की कीमत :

Tata Punch की कीमत की बात करें तो इसी एक्स शोरुम कीमत 9 लाख 99 हजार रुपये है वही यह टॉप वैरिएंट तक जाते जाते 14 हजार 44 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर पहुंच जाती हैं.

ये भी पढ़े :- Post Office कि इस स्कीम में निवेश करके हर महीने कर सकते 9250 की कमाई, जानें कैसे करे अप्लाई