Tata Motors: देश की जानी-मानी कार कंपनी जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी दो एंट्री लेवल कारों को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो नई डिजाइन और फीचर्स के साथ आएगी. पिछले बार दोनों (Tata Motors) को जनवरी 2020 में अपडेट किया गया था.
माना जा रहा है कि आने वाले समय में टाटा द्वारा अन्य ईवी को भी भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है.
Tata Motors: इस कारण लिया गया फैसला
आपको बता दे कि टाटा मोटर्स अपनी टीगोर और टियागो को नए डिजाइन और फीचर्स के साथ इस लिफ्ट मॉडल को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश कर सकती है. आपको बता दे कि भारतीय बाजारों में हैचबैक और सेडान सेगमेंट में मारुति स्विफ्ट डिजायर, हुंडई औरा और होंडा अमेज जैसी कारो के कारण टाटा की टिगोर और टियागो जैसे मॉडल की बिक्री में काफी ज्यादा कमी आई है.
यही वजह है कि टाटा मोटर्स ने अब अपनी दोनों कारों के फेस लिफ्ट मॉडल को पेश करने का फैसला लिया.
बदले जाएंगे ये फीचर्स
माना जा रहा है कि इन दोनों कार के केबिन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. यहां पर आपको 10.02 इंच का टच स्क्रीन देखने को मिलेगा. साथ ही साथ दोनों मॉडल में सिंगल पैन सनरूफ देखने को मिल सकता है. इसके अलावा फ्रंट सेंटर आर्म्रेस्ट, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधा मिलेगी. वही डाइमेंशन में बदलाव की उम्मीद नहीं है लेकिन दोनों मॉडल को नई पेंट स्क्रिन मिल सकती है.
मौजूदा जो मॉडल (Tata Motors) है उसकी तरह ही फेस लिफ्ट मॉडल में भी 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो डूअल सिलेंडर आई सीएनजी किट के साथ उपलब्ध होगा. आपको बता दे कि इसमें नए बंपर, हेडलैंप और टेल लैंप के साथ कार के फ्रंट और रियर लुक को नया डिजाइन मिल सकता है.
Read Also: Business Idea: इस तरह हर रोज करें ₹1000 की कमाई, बस कुछ घंटे देना होगा समय