चिलचिलाती गर्मी में सफर करना सबसे मुश्किल काम होता है। कार चालकों को तो काफी राहत मिल जाती है क्योंकि उनके केबिन को एयर कंडीशन कूल-कूल बनाए रखता है लेकिन Truck Drivers का बुरा हाल होता है। हालांकि, टाटा मोटर्स ने उनकी परेशानी को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है और उसने ट्रकों की रेंज में फैक्ट्री फिटेड Air Conditioning System लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद ट्रक चालक भी चिलचिलाती गर्मी में आराम के साथ सफर कर पाएंगे।
पहली बार काउल मॉडल में मिलेगी Air Conditioning System
देश की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल निर्माता Tata Motors ने जिस Air Conditioning System को लाने का ऐलान किया है, वह एसएफसी, एलपीटी, अल्ट्रा, सिग्ना या प्रिमा, हर केबिन के लिए उपलब्ध है। सबसे खास बात यह है कि पहली बार काउल मॉडल में भी एयर कंडीशनर की सुविधा दी जाने वाली है।
इको और हैवी डुअल मोड ऑपरेशन की सुविधा
Air Conditioning System को खास तौर से ट्रक ड्राइवरों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस में इको और हैवी डुअल मोड ऑपरेशन की सुविधा मिलने वाली है, जिससे वह मौसम और ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से Cooling को सुनिश्चित कर पाएं।
इस सिस्टम के लगने के बाद ट्रक ड्राइवरों को लंबी दूरी की यात्राओं से ज्यादा थकान का अहसास भी नहीं होगा और गर्मी के मौसम में केबिन में उन्हें राहत मिलेगी। इसको लेकर कंपनी के ट्रक बिजनेस हेड और वाइस प्रेसिडेंट राजेश कौल ने कहा कि यह ट्रक ड्राइवरों की यात्रा को काफी आरामदायक बनाएगा। बताया कि इस सिस्टम को स्मार्ट इंजीनियरिंग के जरिए तैयार किया गया है।
पावर आउटपुट को भी बढ़ाया
Tata Motors ने ट्रकों में Air Conditioning System को जोड़ने के साथ ही अपने भारी ट्रकों में पावर आउटपुट को भी बढ़ा दिया है, जो कि अब 320 हॉर्सपावर हो गई है। आउटपुट के बढ़ने से अब ट्रकों की ड्राइविंग परफॉर्मेंस के साथ भारी सामान को ढोने की क्षमता पहले से अधिक बढ़ जाएगी। इसके अलावा बेहतर माइलेज के साथ ऑटोमैटिक इंजन कट-ऑफ सिस्टम, वॉयस मैसेज और रियल टाइम अलर्ट सिस्टम को भी इसमें जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः-पूरी दुनिया को टक्कर दे रहा रहा भारत Electric cars बाजार, लेकिन पड़ोसी देश बन रहा खतरा
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।