एक बार फिर टाटा कंपनी ने एक नई इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। अगर आप की भी एक छोटी फैमली है, आप एक बजट में किफायती कार लेने के लिए सोच रहे है तो आपके लिए यह इलेक्ट्रिक कार एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। भारतीय बाजार में लोग इस कार को इतना ज्यादा पसंद कर रहे है कि इस कार ने टाटा की नेक्सॉन ईवी को भी पीछे छोड़ दिया है।
तो आइए हम आपको इस कार के बारे में पूरी जानकारी और इसकी कीमत के बारे में बताते है। इस कार को कंपनी ने काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया है, इस इलेक्ट्रिक कारमें आपको फॉग लैंप पर एक नीले कर की पट्टी देखने को मिल जाएगी जो इसे काफी ज्यादा आकर्षक लुक देती है।
इसी के साथ ही इस कार में आपको फ्रंट साइज में ईवी स्पेसिफिक ग्रिल, ऊपरी ग्रिल पर ट्राई एरो पैटर्न और टू टोन प्लास्टिक व्हील कैप दिया गया है।
बैटरी :
टाटा टियागो EV में कंपनी ने लगभग 24kwh वाली बैटरी को इंस्टॉल किया है जो कि 74bhp की पावर के साथ 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। जो कि काफी पावरफुल हैं।
रेंज :
इस इस बात का दावा करती है कि अगर आप इस कार को एक बार फुल चार्ज कर लेते है तो इससे लगभग 315KM बिना किसी परेशानी के आराम से जा सकते हैं।
कैपेसिटी और स्पेस :
टाटा की इस कार में सिटीकैपेसिटी की बात करें तो इसमें 5 लोग काफी आराम से बैठ सकते है इसी के साथ ही इसमें आपको लगभग 240L का बूट स्पेश के साथ 5 डोर दिए गए हैं।
फीचर्स और सेफ्टी :
टाटा टियागो ईवी में 1 ऑटोमेटिक गियर, स्पोर्ट मोड, सिंगल जोन फ्रंट एसी, कॉमन फैन स्पीड कंट्रोल, कैबिन बुट एक्सेस, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग तथा 2 इलेक्ट्रॉनिक ट्रिप मीटर जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
कीमत :
टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो वह भारतीय बाजार में लगभग 8.42 लाख रुपये के एक्स शोरुम कीमत से शुरु होकर 12.19 लाख रुपये तक मिल जाएगी। इस कार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप अपने पास के टाटा शोरुम में जा सकते हैं।
ALSO READ: इस स्कीम से मिलेगा हर 3 महीने में 30,750 रुपये का ब्याज, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया