Tata Harrier जहां भारतीय बाजार में धमाल मचा रही है, वहीं कंपनी ने बुकिंग शुरू होने के तुरंत बंद अपनी इस पॉवरफुल एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। Tata Harrier EV को महाराष्ट्र के पुणे प्लांट में तैयार किया जा रहा है। इसकी कीमत 21.49 लाख एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है और यह 30.23 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस तक जाती है।
4 कलर ऑप्शन में होगी पेश
Tata Harrier EV को लेकर टाटा मोटर्स का कहना है कि ग्राहक इसे हाथों-हाथ ले रहे हैं और इसकी धड़ाधड़ बुकिंग हो रही है। कहा कि यह गाड़ी जल्द ही डीलरशिप पर पहुंचने लगेगी और इसकी डिलीवरी भी इसी महीने से शुरू कर दी जाएगी।
कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ग्राहकों को नैनीताल नॉक्टर्न, एम्पावर्ड ऑक्साइड, प्रिस्टीन व्हाइट और प्योर ग्रे ऑप्शन में मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें ऑल ब्लैक स्टील्थ एडिशन भी मिलने वाला है। इन्हें ग्राहक अपनी रूचि के अनुसार खरीद सकते हैं।
मिलेंगे दो ऑप्शन
Tata Harrier EV को कंपनी ने sti.ev+ आर्किटेक्चर पर तैयार किया है, जो पहले पेश की गई टाटा हैरियर का अपडेटेड वर्जन है। ग्राहकों को इसमें दो ऑप्शन मिलने वाला है। इसका पहला वर्जन रियर व्हील ड्राइव होगा, जिसमें पीछे की तरफ एक मोटर दी जाएगी। दूसरा वर्जन क्वाड व्हील ड्राइव होगा, जिसमें आगे और पीछे दोनों ओर एक-एक मोटर दी जाएगा। इससे यह फोर व्हील ड्राइव बन जाती है।
यह भी पढ़ेंः-भारत की सबसे ज्यादा बिकने इलेक्ट्रिक कार बनी MG Windsor EV, ग्राहक ले रहे हाथों-हाथ
Tata Harrier EV: Range
Tata Harrier EV की खास बात इसकी रेंज है और इसी वजह से ग्राहक इसकी धड़ाधड़ बुकिंग कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसके आरडब्ल्यूडी वर्जन की मोटर 235 बीएचपी की पावर और 315 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसका क्यूडब्ल्यूडी वर्जन 391 बीएचपी की पावर के साथ 504 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें दो बैटरी ऑप्शन 65 केडब्ल्यूएच और 75 केडब्ल्यूएच मिलने वाला है। 65 केडब्ल्यूएच बैटरी से 538 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी जबकि 75 केडब्ल्यूएच बैटरी के साथ आरडब्ल्यूडी वर्जन में यह 627 किलोमीटर और क्यूडब्ल्यूडी वर्जन में यह 622 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।