Tata Motors की कारों के लोग दीवाने हैं और इसकी डिलीवरी के लिए महीनों इंतजार करने को तैयार रहते हैं। कुछ ऐसा ही हो रहा है पिछले दिनों लॉन्च हुई Tata Harrier EV के साथ। अगर आप भी इस धांसू ईवी को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इसकी डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम वाली देश की पहली स्वदेशी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर 30 हफ्ते यानी 6 महीने से ज्यादा की वेटिंग चल रही है।
ये है वेटिंग पीरियड
Tata Harrier EV को लेकर वेटिंग पीरियड की बात करें तो यह इसके एडवेंचर 65 और एडवेंचर 65 एसीएफसी को लेकर चल रहा है। इन दोनों पर 30 हफ्ते यानी करीब 7 महीनों का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। इसके अलावा एडवेंचर एस65 और एडवेंचर एस65 एसीएफसी के लिए 18 से 21 हफ्ते का इंतजार करना पड़ सकता है। इसके फियरलेस प्लस 65, फिरयलेस प्लस 65 एसीएफसी, फियरलेस प्लस 75 और फियरलेस प्लस 75 एसीएफसी के लिए 18 से 21 हफ्तों का इंतजार करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें-भारत में हर साल 1.5 लाख गाड़ियां तैयार करेगा VinFast, जानिए कहां पर लग रहा है प्लांट
टॉप वेरिएंट की डिलीवरी के लिए लगेगा इतना समय
अगर आप Tata Harrier EV के टॉप वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसका वेटिंग पीरियड कम है और इसे आप 3.5 महीनों यानी 12 से 15 हफ्तों के बीच अपना बना सकते हैं। हालांकि, अलग-अलग जगह और डीलरशिप के आधार पर वेटिंग पीरियड भी अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अपने नजदीकी Dealership पर जाकर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।
Tata Harrier EV: इतनी है कीमत
Tata Harrier EV के कीमत की बात करें तो यह भारत में 21.49 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस से शुरू होती है और इसका टॉप एंड वेरिएंट 30.23 लाख रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस में आता है। कंपनी ने इसमें 65 केडब्ल्यूएच और 75 केडब्ल्यूएच की बैटरी ऑफर की है। इसमें ग्राहकों को 6 ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जो कि सैंड, स्नो, रॉक, मड/रट्स, नॉर्मेल और कस्टम हैं। यह मोड कई प्रकार के इलाकों के मुताबिक पावर डिस्ट्रीब्यूशन और सस्पेंशन सेटिंग को एडजस्ट करते हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।