साल 2024 आईपीओ बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा, जहां कई बड़ी कंपनियों ने अपने आईपीओ लॉन्च किए। अब 2025 में कई और कंपनियां निवेशकों को लुभाने के लिए बाजार में उतरने की तैयारी में हैं। इनमें टाटा ग्रुप की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी Tata Capital भी शामिल है।

जल्द आ सकता है Tata Capital का आईपीओ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Tata Capital 2025 में अपना मेगा आईपीओ लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस आईपीओ का आकार लगभग 15,000 करोड़ रुपये का होगा। इसके लिए कंपनी ने लॉ फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास और निवेश बैंक कोटक महिंद्रा कैपिटल को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। सूत्रों के मुताबिक, अन्य निवेश बैंकों को भी इस प्रक्रिया में जल्द शामिल किया जाएगा। यह इश्यू प्राथमिक और द्वितीयक शेयरों का संयोजन होगा।

Tata Capital का यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की 'अपर लेयर' एनबीएफसी (NBFC) की लिस्टिंग की अनिवार्यता को पूरा करने के लिए है। 30 सितंबर 2022 को आरबीआई ने एनबीएफसी को चार लेयर में वर्गीकृत किया था, जिसमें अपर लेयर में वे कंपनियां आती हैं जिन्हें विशेष मानदंडों के आधार पर चुना गया है। नियमों के अनुसार, Tata Capital को सितंबर 2025 तक लिस्टेड होना जरूरी है।

टाटा ग्रुप की आईपीओ रणनीति

Tata Capital एक प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा (NBFC) कंपनी है और यह टाटा संस की सहायक इकाई है। टाटा ग्रुप ने हाल ही में टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के माध्यम से शानदार लिस्टिंग दर्ज की थी। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अब Tata Capital के आईपीओ से उम्मीदें काफी अधिक हैं।

गौरतलब है कि जून 2024 में टाटा मोटर्स लिमिटेड, Tata Capital लिमिटेड और टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड के बीच एनसीएलटी के तहत विलय योजना को मंजूरी दी गई थी। इसके तहत टीसीएल, टीएमएफएल के शेयरधारकों को अपने इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिससे टाटा मोटर्स के पास विलय वाली इकाई में 4.7% हिस्सेदारी होगी।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की शानदार शुरुआत

आरबीआई की 'अपर लेयर' लिस्ट में शामिल एक और कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने हाल ही में आईपीओ बाजार में धमाकेदार शुरुआत की थी। इसके शेयर लिस्टिंग के दिन ही 135% के प्रीमियम पर बंद हुए। अब Tata Capital से भी निवेशकों को बड़ी उम्मीदें हैं।

Also Read : RBI की ब्याज दरों में कटौती पर उम्मीदें, नए साल में नए गवर्नर के फैसले पर टिकी निगाहें