Tata Group Share: इस वक्त मार्केट में जिस तरह की गिरावट नजर आ रही है, उससे निवेशको को काफी ज्यादा झटका लग रहा है. ऐसे में लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वह पैसे लगाए तो फिर कहां लगाए.
अगर आप भी उन्हीं लोगों में से है जो शेयर बाजार में अभी भी निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए टाटा ग्रुप के शेयर में पैसा लगाना बेहतर होगा, क्योंकि इस वक्त टाटा ग्रुप (Tata Group Share) के कई ऐसे शेयर है जो अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर से 34 फ़ीसदी तक नीचे कारोबार कर रहे हैं.
मार्केट में पिछले एक से डेढ़ महीने के बीच जो गिरावट आई है, उस कारण टाटा मोटर्स, टाटा कंज्यूमर, टाटा स्टील, टाटा केमिकल्स समेत ग्रुप के अन्य कंपनियों के शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली है। यही वजह है कि यह शेयर अच्छे वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं.
Tata Group Share: टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स के ये शेयर इस वक्त अपने हाई लेवल 1179 से गिरकर 774 रुपए के लेवल पर पहुंच गया हैं जिसमें 34 फीसदी का गिरावट नजर आ रहा है.
टाटा एलेक्सी
टाटा ग्रुप का यह शेयर (Tata Group Share) भी अपने 9080 रुपए के हाई लेवल से गिरकर 6374 रुपए के लेवल पर आ चुका है. टाटा एलेक्सी के शेयर में करीब 32 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
टाटा कंज्यूमर
बात अगर टाटा कंज्यूमर के शेयर की करें तो यह भी अपने हाई से 26 फ़ीसदी तक गिर गया है जो 1247 के हाई लेवल से अब ₹925 के भाव पर चल रहा है.
टाटा केमिकल
केमिकल सेक्टर में एक अहम योगदान देने वाली टाटा ग्रुप की यह कंपनी भी अपने हाई से 22 फ़ीसदी तक गिर चुकी है, जो अपने हाई लेवल 1247 रुपए से नीचे आकर 1058 रुपए के स्तर पर ट्रेंड कर रही है.
टाटा स्टील
टाटा ग्रुप (Tata Group Share) की कई कंपनियों की तरह टाटा स्टील में भी गिरावट नजर आ रही है, जहां पर आपको तगड़े डिस्काउंट भी मिल रहे हैं. टाटा स्टील का शेयर ₹170 के स्तर से गिरकर 138 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
Read Also: Gold-Silver Price: सोना खरीदने की कर रहे तैयारी, जान दे आज क्या है 10 ग्राम का रेट