Tata Group की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण अधिग्रहण किया है। इस डील के तहत IHCL ने राजस्केप होटल्स प्राइवेट लिमिटेड में 55% हिस्सेदारी हासिल की है। राजस्केप होटल्स भारत में 'ट्री ऑफ लाइफ रिजॉर्ट्स एंड होटल्स' ब्रांड के तहत कई संपत्तियों का प्रबंधन करती है। इस डील के माध्यम से कंपनी ने अपने व्यवसाय को और अधिक विस्तृत करने के संकेत दिए हैं।

IHCL ने 18 करोड़ रुपये में 55% हिस्सेदारी का अधिग्रहण

IHCL ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने राजस्केप होटल्स में 18 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 55% इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इस डील के लिए कंपनी ने अंबुजा नियोटिया समूह के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत IHCL ने शेयर सदस्यता और शेयर खरीद समझौता किया है। राजस्केप होटल्स वर्तमान में ‘ट्री ऑफ लाइफ’ ब्रांड के तहत भारत में 16 बुटीक संपत्तियों का संचालन करता है, और इस अधिग्रहण से IHCL की इन संपत्तियों में मौजूदगी को मजबूत करने का अवसर मिलेगा।

‘ट्री ऑफ लाइफ’ ब्रांड को बढ़ाने की योजना


IHCL के एमडी और सीईओ, पुनीत चटवाल का कहना है कि छुट्टियों की मांग में तेजी के चलते 'ट्री ऑफ लाइफ' ब्रांड के विस्तार की बड़ी संभावनाएं हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक इस ब्रांड के तहत 100 संपत्तियां विकसित की जाएं। इस योजना के जरिए IHCL पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा है। इस डील से IHCL को बुटीक रिसॉर्ट्स के तेजी से बढ़ते सेग्मेंट में मजबूत पकड़ बनाने में सहायता मिलेगी।

शेयर की वर्तमान स्थिति और शेयरहोल्डिंग पैटर्न


IHCL के शेयर की कीमत इस समय 667.80 रुपये है, जो पिछले दिन की तुलना में 0.20% की वृद्धि दर्शाता है। हाल ही में इस शेयर ने 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 720.60 रुपये (सितंबर 2024) पर छुआ था, जबकि नवंबर 2023 में इसका न्यूनतम स्तर 393.50 रुपये रहा है। कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 38.12% है, जिसमें से 35.66% हिस्सेदारी Tata Sons की है। Tata Investment की 1.26% हिस्सेदारी है। यह पब्लिक शेयरहोल्डिंग को 61.88% के स्तर पर रखता है।

Also Read : Bharat Global Developers Share: आलू के आर्डर मिलते ही इस शेयर के बढे़ भाव, 1 साल में दिया 5000% रिटर्न