Tata Electric Cars: धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) ने भारतीय बाजारों में अपनी पकड़ बना ली है, पर कई दफा इसकी महंगी कीमत की वजह से लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं, लेकिन अब टाटा (Tata) मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले कस्टमर को बहुत बड़ी राहत दी है और देश की सबसे बड़ी ईवी कंपनी ने टाटा नेक्सों इवी (Nexon EV) के दाम घटा दिए हैं और एक या दो नहीं बल्कि 3 लाख रुपए तक की छूट ग्राहकों को दी जा रही है.

दरअसल त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए टाटा (Tata) कंपनी द्वारा यह फैसला लिया गया है, लेकिन यह सभी ऑफर्स लिमिटेड टाइम के लिए है. इसलिए आप समय रहते इनका फायदा उठा ले, वरना आपके हाथ से ये मौका निकल जाएगा.

Tata Electric Cars पर Tata मोटर्स दे रही बंपर छूट

टाटा (Tata Electric Cars) मोटर्स द्वारा नेक्सोंन इवी के अलावा टियागो इवी और पंच इवी को ₹3 लाख तक सस्ता कर दिया गया है. अचानक इलेक्ट्रिक कारों की मांग में जो कमी आई है, इस तरह के ऑफर से सेल को बढ़ावा मिल सकता है. हालांकि यह ध्यान रखें कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने यह जो ऑफर दिया है, उसका फायदा आप 31 अक्टूबर 2024 तक ही उठा सकते हैं.

इतना ही नहीं टाटा द्वारा इलेक्ट्रिक कारों (Tata Electric Cars) के अलावा फ्यूल बेस्ड कारों के दामों में भी 1.80 लख रुपए तक की कटौती की है. टाटा मोटर्स के इस ऑफर से पहले नेक्सोंन ईवी की शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपए से लेकर 19.29 लाख रुपए के बीच थी लेकिन अब यह कीमत 12.49 लाख रुपए से 16.29 लाख रुपए के बीच पहुंच गई है.

इसी तरह देखा जाए तो पंच इवी का पहला शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपए से लेकर 14.99 लाख रुपए तक था जिसकी कीमत अब 9.99 लाख रुपए से लेकर 13.79 लाख रुपए हो चुकी है. वहीं टाटा टियागो इवी खरीदने वाले ग्राहकों को भी काफी फायदा मिलने वाला है जिसके टॉप स्पीड वेरिएंट के दाम में ₹40000 की कटौती की गई है.

Tata Electric Cars: इस वजह से उठाए गए कदम

त्योहारों को ध्यान में रखते हुए डिस्काउंट ऑफर के साथ ही कंपनी टाटा (Tata Electric Cars) पावर पॉइंट पर 6 महीने की मुफ्त चार्जिंग भी दे रही है और यह ऑफर 2024 के अंत तक के लिए है. देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को मेन स्ट्रीम में लाने के लिए टाटा कंपनी द्वारा यह कदम उठाया गया है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों (Tata Electric Cars) की ओर आगे बढ़े.

देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स समय-समय पर अपने ग्राहकों को इसी तरह का ऑफर देती रहती है, जो अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी बादशाहत बन चुकी है. ऐसे में अगर आप त्यौहार के मौके पर इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो टाटा की इन गाड़ियों पर विचार कर सकते है.

ALSO READ: Royal Enfield खरीदने का देख रहे हैं सपना और नहीं हैं उतने पैसे तो Royal Enfield Reown की मदद से आधे दाम में खरीदें, जानिए प्रोसेस